The Chetak News

BHU मोबाइल की रोशनी में मरीज का ऑपरेशन करते हुए फ़ोटो हुआ वायरल-लोग बोले यही है अच्छे दिन

वाराणसी : सोमवार को BHU ट्राॅमा सेंटर में डाॅक्टरों ने मोबाइल की रोशनी में एक मरीज का आपरेशन किया जिसका फोटो कहि से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया फ़ोटो वायरल होते ही लोग BHU अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगे देखते ही देखते पुुुरा मामला राजनीतिक रूप भी ले लिया हल्ला हो भी क्यो न मामला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र का जो है।

क्या है पूरा मामला.?

बीएचयू ट्राॅमा सेंटर परिसर में ही दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय संचालित होता है। यहां पर सोमवार को सुबह करीब 10 बजे के आसपास एक मरीज की डेंटल सर्जरी शुरू हुई। ऑपरेशन चल ही रहा था कि किसी कारणवश 10.20 बजे के करीब पावर कट हो गया। ऑपरेशन न रुके इसलिये डाॅक्टरों ने मोबाइल निकालकर उसकी फ्लश लाइट टाॅर्च जला दी और सर्जरी जारी रखी। जिसका फ़ोटो सोशल मीडिया पर कही से वायरल हो गया जिसपे लोगो कड़ी प्रतिक्रिया के साथ सवाल करना शुरू कर दिया हालांकि सर्जरी करने वाली टीम ने अपनी रिपोर्ट में भी बिजली कटने और वैकल्पिक व्यवस्था में भी प्रकाश के खराब इंतजाम का जिक्र किया है। जिससे BHU अस्पताल प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी साफ उजागर हो रही है।

फ़ोटो वायरल होते ही BHU प्रशासन में मचा हड़कंप दिया जांच का आदेश

फ़ोटो वायरल होते ही BHU प्रशासन में हड़कंप मच गया इस मामले में BHU की ओर से सफाई भी आई है मीडिया से बात करते हुए डाॅ. टीपी चतुर्वेदी ने बताया की विभाग के डीन डॉ. विनय श्रीवास्तव द्वारा इस बात की जांच की जा रही है की लापरवाही और चूक कहां से हुई। दंत चिकित्सा विज्ञान के हेड प्रो. विनय श्रीवास्तव ने भी मीडिया को बताया है कि जेनरेटर खराब नहीं था। इसके पीछे कुछ और गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा है कि इस लापरवाही के लिये जो भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें तीन से चार दिन का समय लगता है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी जिम्मेदार होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version