The Chetak News

अवैध बालू लदी तेज रफ्तार डम्फर ने कार को पीछे से मारी टक्कर

प्रतिदिन शहर के बीचोंबीच से निकलती हैं दर्जनों अवैध बालू लदी गाड़ियां,परिवहन, खनन और पुलिस विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा है अवैध रेत का धंधा।

“आदित्य कुमार दीक्षित”
द चेतक न्यूज

पडरौना, कुशीनगर : शनिवार को पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के छावनी में एक अवैध बालू लदी तेज रफ्तार डम्फर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कर तथा डम्फर के टक्कर के कारण सड़क पर लंबे समय के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार पडरौना निवासी दयाशंकर सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP 53 DK 5612 से जिला मुख्यालय की तरफ जा रहे थे, अभी वह छावनी स्थित बंधन बैंक के पास पँहुचे थे कि अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार अवैध बालू लदी डम्फर ने अनियंत्रित होकर एक जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, कार और डम्फर की टक्कर से राष्ट्रीय राजमार्ग 28बी पर घण्टों जाम की स्थिति बनी रही।

विदित हो कि एक तरफ सूबे के मुखिया ने रेत के खनन पर पूरी तरह रोक लगा रखी है, उधर दूसरी तरफ जिले में धड़ल्ले से बेखौफ होकर बालू तस्कर बालू की तस्करी करवा रहे हैं, उनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। इस सम्बन्ध में जब अधिकारियों से बात की जाती है तो उनका कहना रहता है कि जिले में कहीं भी खनन नहीं हो रहा और न ही कहीं बाहर से बालू आ रहा है। अब सोचने वाली बात यह है कि जब जिले में कहीं खनन हो नहीं रहा और गैर प्रान्त से बालू आ नहीं रही तो फिर प्रतिदिन दर्जनों अवैध बालू लदी गाड़ियां शहर के बीचोबीच से कहाँ से निकल रही हैं..? आएदिन अवैध बालू लदी गाड़ियों से दुर्घटना भी हो रही है लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी चेतने को तैयार नहीं हैं और न ही यह मानने को तैयार होते हैं कि जिले मे अवैध बालू की गाड़ियां चल रही हैं।

Exit mobile version