The Chetak News

छात्रनेता ने जारी किया लापता कुलपति गोरखपुर विश्वविद्यालय का पोस्टर, बताया छात्रविरोधी

“आदित्य कुमार दीक्षित”
द चेतक न्यूज

गोरखपुर : गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता मनीष ओझा ने शुक्रवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह कल छात्र विरोधी बताते हुए उनका लापता पोस्टर जारी कर दिया। छात्र नेता मनीष द्वारा कुलपति का लापता पोस्टर जारी कर यह घोषणा की गयी है कि जो कोई भी कुलपति को ढूंढ कर लाएगा उसे 101 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता मनीष ओझा ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के विरुद्ध उनके लापता होने का दीवार पोस्टर जारी कर कुलपति को छात्र विरोधी बताया, उन्होंने पोस्टर में बताया है कि छात्र-छात्राओं के वाज़िब मुद्दे को ना मानना, पूरे विश्वविद्यालय को अपने सरकारी आवास से चलाना, ऑफिस में कम समय देना, संवाद भवन/दीक्षा भवन को संस्थागत छात्र-छात्राओं द्वारा बुक कराने पर ₹11000 से लेकर ₹25000 तक का डिमांड करना परंतु यह नियम अपने खास पर लागू नहीं होते हैं उन्हें निःशुल्क दिया जाता है, पूरी तरह से वीआईपी कल्चर का अपने लिए पालन कराना, संविदा कर्मचारियों का वेतन रोक कर उन्हें मरणावस्था में पहुंचाना, कुलपति जी से मिलने हेतु कुछ दिन पहले से मुलाकाती लगवाना यह लापता कुलपति की खासियत है।

मनीष ने बताया कि कुलपति जी के पास छात्रों से मिलने का समय नहीं है, 80 फ़ीसदी छात्र-छात्राओं को अभी तक पहचान पत्र नहीं दिया गया, इन सारी मांगों पर आज तक कुलपति ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।
मनीष ओझा ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति छात्र नेताओं से संवाद करने से भयभीत क्यों रहते हैं जिसको देखते हुए आज मैंने कुलपति के लापता होने का पोस्टर विश्वविद्यालय के हर विभाग व कार्यालय पर चस्पा करा दिया कि जो कुलपति जी को ढूंढ कर लाएगा उसे ₹101 नगद इनाम दिया जाएगा।

Exit mobile version