The Chetak News

ह्यूमन केअर फाउंडेशन ने अग्नि पीड़ित परिवारों में बाती राहत सामग्री

अग्निपीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण करते संस्था के सदस्य

कुशीनगर : गर्मियों का समय आते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है। मार्च महीने से ही तेज रफ़्तार हवाएं चलने लगती है साथ मे तेज धूप यही कारण है कि आग की छोटी चिंगारी भी विकराल रूप ले लेती है। जिसके कारण भारी जान-माल का नुकसान होता है। जिले में अब आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है कुछ दिन पहले ही ग्रामसभा सरगटिया में आग लगने के कारण 12 घर जल गए थे जिसकी सूचना मिलने पर ह्यूमन केअर फाउंडेशन के द्वारा अग्निपीड़ितों में राहतसामग्री जिसमे बर्तन, कपड़ा, एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

इस दौरान संस्था के सदस्य मोहम्मद जहीरूद्दीन ,मुकेश गुप्ता , उस्मान अंसारी,नावेद रजा, गुलफाम,इकबाल अंसारी धनंजय यादव, अरविंद गुप्ता, भरत गुप्ता, सोनू सिंह, बबलू कुशवाहा, हरिनारायण कुशवाहा, सुनील कुमार संदीप कुशवाहा, शीलू श्रीवास्तव राजेश मुसहर, राहुल यादव, मंजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version