The Chetak News

हादसा : ट्रक और पिकप की टक्कर में आग का गोला बनी पिकप, जिंदा जले ड्राइवर, खलासी

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : कुशीनगर में शनिवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, इसे जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी। हुआ यूं कि जिले के फोरलेन पर ट्रक और पिकप की हुई टक्कर में ट्रक के ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग कांप उठे।

मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर के तरयासुजान थानाक्षेत्र के तमकुहीराज सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास शनिवार की देर रात एक ट्रक तथा एक पिकप की जबरजस्त भिड़ंत हो गयी, टक्कर के बाद पिकप आग के गोले में बदल गया तथा उसमें बैठे ड्राइवर और खलासी धु-धु कर जलने लगे तथा थोड़ी ही देर में वो जलकर राख में बदल गए।

मामला जिले के तरयासुजान थानाक्षेत्र अन्तर्गत बनवरिया के पास का है, जहां फोरलेन को पार कर रही एक ट्रक से तेज रफ्तार पिकप की भिड़ंत हो गयी, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगते ही पिकप और टैंकर दोनों में आग लग गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार पिकप में लगी आग इतनी तेज थी कि उसमें बैठे ड्राइवर और खलासी को निकलकर भागने का मौका तक नहीं मिला और दोनों पिकप में ही जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज आवाज के साथ हुए टक्कर को सुनकर आसपास के लोग भागकर घटनास्थल पर पँहुचे तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था और वो चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते थे, लोगों के मुताबिक उनकी आंखों के सामने ही ड्राइवर और खलासी सहित चार भैंसें जलकर राख हो गयीं लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया।

मिली जानकारी के अनुसार हाइवे पर रात में आवागमन कम होने के कारण तुरन्त राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका था, हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तबतक ड्राइवर और खलासी सहित चार भैंसें बुरी तरह जलकर मौत हो चुकी थी।

इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनील सिंह ने बताया कि आस पास के लोगों के मुताबिक पिकप की टक्कर ट्रक के प्यूल टैंक के पास हुई थी जिसके कारण ही पिकप में आग लगी, आग के विकराल रूप होने के कारण मृतकों के शव बुरी तरह जल चुके हैं तथा गाड़ी का कागज भी सब जलकर राख हो चुका है लेकिन मृतकों के शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version