“शशिकांत मिश्रा” : अगर आप घर पर ही खुद की डेयरी फॉर्म खोलकर अपना छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते है तोआपके लिए एक अच्छी खबर है उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई योजना यूपी गोपालक योजना 2021 ( UP Gopalak Yojana 2021) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आप अपने ही क्षेत्र में अपना दूध का कारोबार शुरू कर सकते हैं।
जाने क्या है गोपालक योजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कमान संभालते ही गौ संरक्षण व गौ पालन को बढ़ावा देने हेतु कई सारी जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है इससे उन बेरोजगार युवाओं को एक अवसर मिला है जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं. गोपालक योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार अपनी डेरी खोलने के लिए 9 लाख रुपये तक लोन दे रही है. इस यौजना कि सबसे अच्छी बात यह है कि इस लोन को चुकाने की अवधि सिर्फ एक साल तक नहीं होती, बल्कि आपकी डेयरी के कारोबार में समय के साथ होने वाले उतार-चढ़ाव से बचाने व मदद करने के लिए 5 साल में छोटी-छोटी किस्तों में सहायता अनुदान भी देती है।
अगर आप गोपालक योजना का लाभ लेना चाहते है तो इन बातों का रखे ध्यान
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोपालक योजना के तहत लोगो को लोन देने के लिए कुछ नियम व शर्तें भी निर्धारित की गई हैं जिसको जानना बेहद जरूरी है – • आवेदक के पास कम से कम 5 पशु होने चाहिए।
• सभी पशु मेले से खरीदे जाने चाहिए और स्वस्थ होने चाहिए ताकि उनका बीमा कराया जा सके।
• आवेदक की आय सालाना एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
• आवेदक उत्तर प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए और बेरोजगार होना चाहिए।
• अगर आप गोपालक योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले 10 पशुओं के लिए डेढ़ लाख की लागत से डेरी खुद बनानी होगी।
• आपके द्वारा बनाई गई डेयरी में कम से कम 5 पशु होने चाहिए.
पशुओं की संख्या के अनुसार ऐसे मिलेगा लोन
गोपालक योजना में अगर आप 5 पशु पालते हैं, तो इसके लिए आपको 1 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा।
• अगर आप 10 पशु पालते हैं, तो 2 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। • ये अनुदान 5 साल तक 20 हजार या 40 हजार के किस्त में दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आप डेयरी कारोबार को थोड़ा बड़ा करना चाहते है तो इसके लिए 7.20 लाख तक का लोन देने का प्रावधान किया गया है।
यहां करना होगा आवेदन
अगर आप अपनी डेयरी फार्म शुरू करने का मन बना ही लिए है तो सबसे पहले आपको लोने लेने के लिए पहले जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी के पास अपना एप्लिकेशन फार्म जमा कराना होगा. पशु चिकित्सा अधिकारी आगे की प्रक्रिया के लिए आपके आवेदन को मुख्य निदेशालय भेजेगा. जिसके बाद आपके आवेदन का हर प्रकार से जांच-परख कर लेने के बाद आपको लोन दिया जाएगा.
ऐसे चुकाना होगा लोन
कोई भी बिजनेस शुरू करने के बाद आर्थिक लाभ थोड़ा समय बाद ही मिलता है इसको ध्यान में रखते है सरकार ने लोन लेने वाले को लोन चुकाने हेतु पर्याप्त समय दिया है.
• आपको लोन लेने के 6 महीने बाद तक एक भी किस्त नहीं देनी होगी।
• लोन लेने वाले व्यक्ति को 60 किस्तों में लोन और ब्याज अदा करना होगा.
• इसके लिए आपको किसी तरह की कोई मार्जिन मनी नहीं देनी होती है।
• आपके बाड़े या जमीन को मार्जिन मनी मान लिया जाता है.
अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट पर जाए
गोपालक योजना के बारे में अगर आप अधिक जानकारी चाहते है तो आप Animal Husbandry Department की ऑफिशियल वेबसाइट
http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en
पर विजिट कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 18001805141 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।