आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया, यह नाईट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।
विदित हो कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। यह देखकर अधिकारी, कर्मचारी तथा आम जनमानस सभी मे भय का माहौल व्याप्त है। बीते बुधवार को कोरोना संक्रमण से पडरौना नगर के एक प्रसिद्ध व्यवसायी की मौत हो गयी, उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे नगर में भय व्याप्त हो गया है।
इसी बीच जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम द्वारा कोरोना से बचाव के उपाय में वृहस्पतिवार को नाईट कर्फ्यू की घोषणा कर दी। यह नाईट कर्फ्यू का प्रभाव रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा, इस दौरान बिना किसी आवश्यक कार्य के कोई बाहर नहीं निकल सकता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाईट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ दवाई की दुकानें ही खुली रहेंगी तथा सिर्फ आवश्यक कार्य हेतु ही कोई भी बाहर आ सकता है। इस दौरान बिना किसी आवश्यक कार्य के किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिले के सभी एसडीएम तथा थानाध्यक्षों को इसकी सूचना दे दी गयी है तथा सभी थानाध्यक्षों द्वारा इस नाईट कर्फ्यू के बाबत क्षेत्र में एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है। यह नाईट कर्फ्यू शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में समान रूप से प्रभावी रहेगा।