आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : पडरौना स्थित महिला थाने पर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब पति पत्नी के विवाद में थाने आये महिला पक्ष ने लड़के पक्ष पर धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायलों को महिला पुलिसकर्मियों ने अस्पताल भिजवाया तथा हमला करने वालों को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पडरौना थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पति पत्नी में आपसी विवाद चल रहा है, जिसके निपटारे के लिए पति ने महिला थाने पर प्रार्थना पत्र दिया हुआ था। पति द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों पक्षों को समझाने के लिए शुक्रवार को महिला थाने पर बुलाया गया था। दोनों पक्षों के आने के बाद समझा बुझाकर भेज दिया गया लेकिन थाने से कुछ आगे जाने पर घात लगाकर बैठे लड़की पक्ष वालों ने अचानक लड़के के भाई और उसके पिता पर हमला कर दिया, अचानक हुए हमले से घबराए लड़के के भाई और उसके पिता जब थाने की तरफ भागे तो हमलावरों ने धारदार हथियार से दोनों के ऊपर हमला कर दिया, धारदार हथियार से हुए हमले में लड़के के भाई और उसके पिता दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उधर शोर सुनकर महिला थाने की पुलिसकर्मी तथा महिला थानाध्यक्ष त्रिलोत्मा त्रिपाठी घटनास्थल की तरफ दौड़ीं तथा दौड़कर महिला पुलिसकर्मियों ने दो हमलावरों को हिरासत में लेकर उनके पास से एक धारदार हथियार को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दे दी तथा घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया। मारपीट में बीच बचाव करने में एक होमगार्ड की अंगुली में भी चोट आयी है।
इस सम्बन्ध में महिला थाने की प्रभारी त्रिलोत्मा त्रिपाठी ने बताया कि पडरौना थानाक्षेत्र के नोनियापट्टी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से विवाद सम्बन्धी प्रार्थना पत्र थाने में दिया था, इस सम्बन्ध में दोनों पक्षों को समझाने के लिए बुलाया गया था, समझाकर भेजने के बाद रास्ते में लड़के पक्ष पर दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से एक धारदार हथियार को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है।