The Chetak News

एसआई आशुतोष जायसवाल ने खोयी हुई बच्ची को परिजनों से मिलवाया

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

पडरौना, कुशीनगर : शुक्रवार को नगर में भटकती हुई एक मासूम को उसके परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरे पर पडरौना कोतवाली के उपनिरीक्षक आशुतोष जायसवाल ने अपनी दो महिला कांस्टेबलों के साथ मुस्कान बिखेर दी।

हुआ यूं कि जिले के पडरौना नगर के कठकुइयाँ रोड पर शुक्रवार को एक दो वर्ष की मासूम भटकती हुई मिली, इसकी जानकारी जब पडरौना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक आशुतोष जायसवाल को मिली तो उन्होंने बच्ची को कोतवाली ले आकर उससे उसके माता पिता के बारे में पूछा, तब बच्ची ने अपने माता का नाम गुड़िया तथा पिता का नाम दादू बता रही थी तथा यह बता रही थी कि उसके पिता ठेले पर पपीता बेचते हैं। एसआई आशुतोष ने बच्ची के बताए गए जानकारी के आधार पर जब छानबीन शुरू की तो उन्हें राजू साहा पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर साहा निवासी बाड़ी टोला पडरौना के बारे में पता चला जो कि अपनी गुमशुदा बेटी को खोज रहे थे। पूरी छानबीन करने के बाद उपनिरीक्षक आशुतोष जायसवाल ने बच्ची को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अपनी बच्ची को पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशियां झलक उठी तथा उन्होंने एसआई आशुतोष को धन्यवाद ज्ञापित किया। मासूम को उसके परिजनों से मिलवाने में एसआई आशुतोष के साथ महिला कांस्टेबल वंदना राय तथा पूजा पाठक का भी अहम योगदान रहा।

Exit mobile version