आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थाने में शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक सिपाही की पत्नी ने अपने पति के साथ किसी महिला सिपाही के अवैध सम्बन्ध होने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा खड़ा कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पटहेरवा में तैनात सिपाही श्रवण यादव की पत्नी शुक्रवार को थाने पँहुची और अपने पति का किसी महिला सिपाही के साथ अवैध सम्बन्ध होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी साथ ही सिपाही की पत्नी ने अपने पति पर मारपीट करने सहित और भी कई गम्भीर आरोप लगाया है। मजे की बात यह है कि जिस वक्त सिपाही की पत्नी थाने पर पँहुची उक्त सिपाही से थाने से फरार हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से अपने परिजनों तथा अपने बच्चे के साथ कुशीनगर के पटहेरवा थाने पर पँहुची वंदना नाम की युवती ने बताया कि उसका पति श्रवण यादव सिपाही है और उसकी तैनाती वर्तमान में इसी थाने पर है और वह उसके खिलाफ तहरीर देने आयी है, थानाध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा उससे पूरा मामला पूछने पर उसने बताया कि उसका पति आयेदिन उसके साथ मारपीट करता रहता है और उसका थाने की किसी महिला सिपाही से अवैध सम्बन्ध भी है। इसके बाद वंदना ने अपने सिपाही पति श्रवण यादव के खिलाफ़ थानाध्यक्ष सुनील सिंह को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी फूलचंद कन्नौजिया को दी, सूचना पर पँहुचे सीओ तमकुहीराज के तुरन्त बाद ही उक्त सिपाही भी थाने पर पँहुच गया और सीओ के सामने ही सिपाही श्रवण यादव और उसकी पत्नी के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया कर रहे हैं, जस सम्बन्ध में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी लेकिन उनका फोन रिसीव न होने के कारण उनसे बात नहीं हो पायी।