The Chetak News

दो बच्चों की माँ बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

देवरिया : जिले के एकौना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चों की माँ का अपने पति और बेटे को छोड़ अपनी बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है।

पीड़ित पति बलवंत सिंह

इस मामले में पीड़ित पति बलवंत सिंह ने बताया कि वह आसाम में ट्रक चालक है, उसकी शादी मऊ जिले के मधुबन थानाक्षेत्र के एक गांव में बीते वर्ष 2011 में हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर आसाम चला गया तथा वहीं रहने लगा, उसने बताया कि उसके दो बच्चे एक बेटा सात साल तथा एक बेटी छः साल की है। दो वर्ष पूर्व पत्नी ने कहा कि अब यहां से गांव चलिए वहीं रहा जाएगा लेकिन मेरे साथ आने से पहले ही वो गांव चली आयी और कुछ दिन गांव रहकर वापस आसाम मेरे पास आ गयी। इस दौरान उसके व्यवहार में कुछ बदलाव देखकर मैंने उससे इसका कारण पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। बलवंत ने बताया कि कुछ दिनों बाद मेरे जोर देकर पूछने पर वह अपने मायके जाने की बात कहकर असम से वापस आ गयी लेकिन इस दौरान मुझे पता चला कि वह मेरे गांव के ही किसी लड़के से बात करती है तथा वह उसी के साथ रह रही है। बलवंत के अनुसार जब उसने थाने में उसके खिलाफ तहरीर देने की कोशिश की तो गांव वालों ने समझाया कि उससे गलती हो गयी है अब ऐसा नहीं होगा, तहरीर नहीं दी गयी और वह वापस आ गयी। बलवंत ने बताया कि जब मैं वापस असम आ गया तो वह फिर उसी लड़के के साथ रहने लगी तथा अब जानकारी मिली कि उसने उस लड़के के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया है तथा मेरी बेटी को भी अपने साथ लेकर रह रही है।

Exit mobile version