The Chetak News

पुलिस चौकी पर भीड़ ने किया हमला, चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाही घायल

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले के रामकोला थाने के लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी पर एक मनबढ़ के उकसाने पर भीड़ द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है, भीड़ के हमले में चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों के भी घायल होने की भी खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को रामकोला थाने के लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज आरएन दुबे अपने हमराही सिपाहियों के साथ कस्बे में भ्रमण पर निकले थे, इस दौरान श्रीराम चौराहे पर बिना मास्क पहने कुछ लोग भीड़ का रूप लेकर खड़े थे, यह देखकर उन्होने लोगों को वहां से हटने के लिए कहा। चौकी इंचार्ज द्वारा वहां से हटाने पर कुछ लोग तो हट गए लेकिन वहां बिना मास्क के खड़ा एक युवक पुलिस से कुतर्क करने लगा, चौकी प्रभारी ने उसे समझाया लेकिन वह समझने के बजाय पुलिस से ही उलझ गया। यह देखकर चौकी प्रभारी आरए दुबे ने उसे हिरासत में ले लिया तथा उसे लेकर पुलिस चौकी चले आये।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त युवक के हिरासत में लिए जाने के बाद वहां किसी मनबढ़ के उकसाने पर कुछ लोगों की भीड़ ने अचानक पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया और हिरासत में लिए गए युवक को छुड़ा ले गए। इस दौरान भीड़ का पीछा कर रही पुलिस टीम पर लोगों ने ईंट पत्थर चला दिए जिससे हमले में चौकी इंचार्ज आरएन दुबे सहित तीन सिपाही घायल हो गए।

भीड़ द्वारा चौकी पर हमला करने की सूचना रामकोला थाने को मिलते ही तुरन्त थानाध्यक्ष रामकोला करुणेश प्रताप सिंह मयफोर्स लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी पँहुचे और फोर्स के साथ पूरे बाजार में भ्रमण किया। इस दौरान फोर्स देखकर लोग अपने घरों में छिप गए। हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह भीड़ को भड़काने वाले कि जानकरी मिल गयी है।

इस मामले के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि शासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने निकले चौकी इंचार्ज लक्ष्मीगंज ने बाजार में खड़े कुछ लोगों को वहां से हटने के लिए कहा, इस दौरान वहां कुछ मनबढ़ किस्म के युवकों ने पुलिस का विरोध किया तथा कड़ाई बरतने पर पुलिस टीम पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया, इस घटना में लक्ष्मीगंज चौकी इंचार्ज आरएन दुबे तथा तीन सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस मामले के सम्बन्ध में आरोपियों की तलाश की जा रही है, उनपर मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version