The Chetak News

चोरी के ट्रैक्टर तथा दो लाख अस्सी हजार नकद के साथ सेवरही पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले के सेवरही पुलिस के हाथ रविवार को एक बड़ी सफलता लगी, सेवरही पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर तथा दो लाख अस्सी हजार नकद के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को सेवरही पुलिस तथा स्वाट टीम को जरिये मुखबिर यह सूचना मिली कि थाना सेवरही के दवनहा परती टोला, नहर की पुलिया के पास वीरेन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 शारदा तिवारी निवासी सिसवा बुजुर्ग तथा मुकेश मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासी मोहन बसडीला मुकुन्दपुर, थाना तरयासुजान, जनपद कुशीनगर मौजूद हैं तथा उनके पास एक ट्रैक्टर और दो लाख अस्सी हजार रुपये नकद है, जिसे लेकर वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलने पर स्वाट तएम सहित मयफोर्स मौके पर पँहुचे थानाध्यक्ष सेवरही महेंद्र चतुर्वेदी द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 280000 रुपया नकद तथा चोरी का एक स्वराज 735xt ट्रैक्टर नीला सफेद, जिसका चेचिस नं0 WYPG28428131334 व इन्जन नम्बर 391355/SWG08145 बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वह जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ट्रैक्टर की चोरी करके उसे बिहार प्रान्त में बेचने का कार्य करते थे।

गिरफ्तार हुए अभियुक्तों व उनके पास से हुई बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 108/2021 धारा 411, 414 भादवि के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सेवरही महेंद्र चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, उपनिरीक्षक उमेश कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल रामलखन यादव, कांस्टेबल इन्द्रभान यादव, कांस्टेबल सर्वेश यादव तथा स्वाट टीम से कांस्टेबल शशिकेश गोस्वामी, रणजीत यादव सहित थाना सेवरही के होमगार्ड चालक अरुण कुमार राय मौजूद रहे।

Exit mobile version