The Chetak News

युवक ने गांव के ही लोगों पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले के सेवरही थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के युवक ने अपने पड़ोसी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंप कर संबंधित पर कार्यवाही करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार सेवरही थाना क्षेत्र के निवासी निवासी धर्मपुर पर्वत निवासी आदित्य शुक्ला ने सेवरही थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर यह कहा है कि उनके ही गांव के निवासी प्रभास्कर मिश्रा पुत्र किशुनधारी मिश्रा ने बीते 14 मई की शाम को अपने कुछ साथियों के साथ मेरे दरवाजे पर आकर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे, जिससे हमारा पूरा परिवार डरा सहमा है। पीड़ित ने शिकायती पत्र में कहा है कि उक्त लोग मनबढ़ किस्म के लोग हैं तथा आये दिन गांव वालों से भी झगड़ा करते रहते हैं।
इस सम्बन्ध में पीड़ित ने सेवरही थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपकर उक्त लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, दिखवाता हूँ जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version