The Chetak News

गरीबो के मसीहा बने Team Atal के हर्षित मिश्रा

मानवता के रक्षक पार्ट-5

हम अपनी खास सीरीज मानवता के रक्षक में उन लोगों की कहानी दिखा रहे हैं जो कि इस भयंकर महामारी में अपनी परवाह न करते हुए दूसरों की मदद करने में लगे हुए हैं।

हमारी खास सीरीज मानवता के रक्षक में आज हम बात करेंगे कुशीनगर जिले के पडरौना नगर निवासी हर्षित मिश्रा की, हर्षित मिश्रा ने टीम अटल के नाम से एक संस्था बनायी है तथा उस संस्था की तरफ से वो और उनके साथी प्रतिदिन गरीबों और असहायों और जररतमन्दों कि मदद करते रहते हैं। हर्षित मिश्रा ने पिछले वर्ष की कोरोना महामारी में सराहनीय कार्य किया था, पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण जितने दिन भी लॉकडाउन लगा रहा, टीम अटल ने प्रतिदिन दोनों समय गरीबों और असहायों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी। इस वर्ष भी इस कोरोना महामारी में टीम अटल पूरे मनोयोग से लोगों की सेवा में लगी हुई है।

टीम अटल ने अपनी सेवा को विस्तृत रूप देने के लिए हेलो अटल के नाम से एक मोबाइल नम्बर जारी किया है, जिसपर जरूरतमंद फोन करके अपनी जरूरत बता सकते हैं तथा फोन आने के 15 मिनट के अंदर टीम अटल द्वारा उन तक सहायता पंहुचा दी जाती है। टीम अटल ने इस कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन के बीच बेरोजगार हो चुके दैनिक मजदूरी करने वाले गरीबों जररतमन्दों के लिए निःशुल्क राशन किट की व्यवस्था की है तथा जो भी उनके पास फोन करता है उसके पास टीम अटल द्वारा बिना किसी देरी के राशन पंहुचा दिया जाता है। टीम अटल के अध्यक्ष हर्षित मिश्रा ने बताया कि इस राशन किट में 2 किलो दाल, 1 लीटर सरसो तेल, 2 किलो आलू, 2 किलो प्याज, 5 किलो चावल, 1 पैकेट नमक, 2 पैकेट सोयाबीन तथा हल्दी और मसाला शामिल है। हर्षित ने बताया कि टीम अटल में अंकित श्रीवास्तव, प्रभास्कर तिवारी, उद्देश्य पाण्डेय, अनूप यादव, आदित्य गिरी, विशाल गुप्ता, श्लोक सिंह, किशन मिश्र, हिमांशु दुबे, असद लारी निःस्वार्थ भाव से अपना सहयोग दे रहे हैं।

द चेतक न्यूज टीम अटल के इस जज्बे को सलाम करता है।

• अगर आपके आसपास भी कोई संस्था या कोई व्यक्ति इस प्रकार की समाजसेवा कर रहा हूं तो इसकी जानकारी हमें हमारे नम्बर 8931878951 तथा 9451200450 पर व्हाट्सअप करें, हम उनकी कहानी अपनी खास सीरीज मानवता के रक्षक में दिखाएंगे।

Exit mobile version