The Chetak News

जब सीडीओ ने किया आइसीसीसी में फोन, कहा हेलो मैं सुशीला देवी बोल रही हूँ, आज मेरा ऑक्सीजन लेबल 88 है

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : विकास भवन सभागार स्थित आई सी सी सी की नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने अपना एक अनुभव साझा किया कि कल शुक्रवार की रात सीडीओ द्वारा विकास भवन के आईसीसीसी के फोन नंबर पर कॉल किया गया कि हेलो! मैं सुशीला देवी बात कर रही हूं मेरा ऑक्सीजन लेवल 88 है, फोन रिसीव करने वाले ने काफी अच्छे से सारी डिटेल्स नोट की तथा डॉक्टर से बात करवाया, डॉक्टर ने भी काफी अच्छे से बात किया तथा उचित रिस्पॉन्स भी दिया। उसके बाद लगातार 4-5 बार उनके पास फोन आता रहा और उनकी अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली गयी। डॉक्टर ने उनसे यह भी कहा कि एम्बुलेंस भेज देते हैं। सीडीओ ने यह भी बताया कि फोन रिसीव करने वालों का मरीज के प्रति रिस्पॉन्स, बात करने का लहजा इतना अच्छा था कि मानो किसी प्राइवेट कंपनी के कस्टमर केयर से बात हो रही हो। आइसीसीसी के इस प्रयास पर सीडीओ ने पूरी टीम को बधाई दी एवं इसी प्रकार से कार्य करने को प्रेरित भी किया।

बैठक में डीएम ने सैंपलिंग की सूची देखी तथा कुछ जगहों पर आंशिक कर्फ्यू के दौरान बाजार खुले होने की शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया, हाटा एवं कसया के कुछ इलाकों के बाजार खुले होने की शिकायत मिली थी। कोविड कमांड कंट्रोल रूम में आई शिकायतों का स्टेटस भी डीएम ने चेक किया तथा कई गांव में सैनिटाइजेशन ना होने की शिकायत पर डीपीआरओ को सैनिटाइजेशन हेतु निर्देशित किया गया और इसके बाद आरटीपीसीआर लैब की स्थिति की भी जानकारी ली गई। डीएम ने कहा यह टीम वर्क है, अच्छा कार्य करने का श्रेय भी सभी को मिलेगा तथा खराब कार्य करने का श्रेय भी पूरी टीम को ही जाएगा उन्होंने कहा कि समस्याएं किसी को भी हो सकती है, पीड़ित की जगह यदि खुद को रख कर देखा जाए तब उनकी पीड़ा समझ में आती है, अतः टीम वर्क की तरह कार्य करें। उन्होंने कहा कि फील्ड की टीम में टीम कार्य नहीं करने वाले लोगों पर स्वतः कार्यवाही की जाए। जीरो टेस्टिंग करने वाले लोग कारण लिखें कि कोई टेस्टिंग क्यों नहीं हो पा रही है, गलत आंकड़े देने वाले लोगों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सी एम ओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे।

Exit mobile version