The Chetak News

कुशीनगर में योगी का आगमन कल, आवाभगत की तैयारियों में लगे अधिकारी

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : सूबे के मुखिया कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण कर वहां की स्थिति से अवगत हो रहे हैं, इसी क्रम में योगी कल कुशीनगर आ रहे हैं और यहां जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से निपटने हेतु किये गए तैयारियों का जायजा लेंगे तथा यहां उनका एक गांव में भ्रमण का भी कार्यक्रम है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के अधिकारी जिला मुख्यालय से सटे मठिया जयकिशुन, हरका घुरमल्ल तथा भटवलिया में से किसी एक गांव में भ्रमण करवाने की तैयारी में हैं, इन तीनों गांवों में अधिकारियों द्वारा भरपूर तैयारियां की जा रही हैं।

सीएम योगी का रूटमैप

सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के दौरे का रूट मैप जिले में आ गया है, इस रूट मैप के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी राजकीय हेलीकॉप्टर से बुधवार की दोपहर में 1 बजकर 50 मिनट पर जिले के रविंद्रनगर धुस स्थित पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और फिर यहां से 2 बजे इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर पंहुचेंगे और यहां 20 मिनट तक 2 बजकर 20 मिनट तक निरीक्षण करने के बाद 2 बजकर 25 मिनट पर सर्किट हाउस पंहुचेंगे वहां आराम करेंगे तथा 3 बजे से 4 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मीडिया से मुखातिब होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा जिले में एक गांव का भी दौरा करने की सूचना है, सूत्रों के मुताबिक जिले के अधिकारी पडरौना नगर से सटे भटवलिया, हरका घुरमल्ल तथा मठिया जयकिशुन में सीएम के आवाभगत की पूरी तैयारियों में लगे हुए हैं, अब देखना यह है कि जिले के अधिकारीगण मुख्यमंत्री योगी को इन तीनों में से किस गांव का भ्रमण करवाते हैं।

गांव का भ्रमण करने के बाद मुख्यमंत्री पुनः पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पँहुचकर वहां से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version