The Chetak News

राह ताकते रह गए एल 2 कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज, अस्पताल में नहीं पँहुचे सीएम योगी

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने हेतु किये जा रहे प्रयासों के निरीक्षण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं, इसी के अन्तर्गत सीएम आज बुद्धवार को कुशीनगर में थे। मुख्यमंत्री योगी जिला मुख्यालय पर तो थे लेकिन जिला अस्पताल और एमसीएच विंग में बने एल 2 कोविड अस्पताल का निरीक्षण नहीं किया। हालांकि मुख्यमंत्री से मिलने और उनसे अपनी बात कहने के लिए जिला अस्पताल और एमसीएच विंग में बने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन सीएम योगी के अस्पताल में आने की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन शाम तक निराशा उनके हाथ लगी और सीएम बिना अस्पताल में आये ही वापस चले गए।

मुख्यमंत्री योगी ने जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित विकास भवन में स्थापित आइसीसीसी का निरीक्षण किया तथा उसके बाद पडरौना नगर से सटे गांव सुखसवलिया में होम आइसोलेटेड एक कोरोना पीड़ित का भी हालचाल लिया। वहां से लौटने के बाद एमसीएच विंग में बने एल 2 कोविड अस्पताल और जिला चिकित्सालय के बगल में ही स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब भी हुए लेकिन उनकी दृष्टि कोविड अस्पताल और जिला अस्पताल की तरफ नहीं पड़ी।

मुख्यमंत्री योगी लगभग 2 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से उतरे और वहां से विकास भवन स्थित इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पँहुचे तथा उसका निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के आने की सूचना पाकर जिला अस्पताल तथा कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज और उनकर तीमारदार भी सीएम से मिलने को उत्सुक थे लेकिन सीएम ने दोनों अस्पतालों की तरफ देखा भी नहीं, इस तरह उन मरीजों और उनके तीमारदारों की आस धरी की धरी रह गयी।

Exit mobile version