The Chetak News

आरआरटी टीम ने नगर के मोहल्लों में घूमकर की कोरोना की जांच

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

पडरौना, कुशीनगर : जिले में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को कम करने हेतु प्रशासन ने कोरोना जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसी के अंतर्गत स्वास्थ्य टीम द्वारा गांवों में तथा नगरों में डोर टू डोर जाकर कोरोना की जांच की जा रही है।

मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा नगर के विभिन्न मुहल्लों में घूमकर डोर टू डोर कोरोना की जांच की गयी। आरआरटी टीम द्वारा पडरौना नगर के भूतनाथ कालोनी में डोर टू डोर जाकर एंटीजन किट से सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी।

आरआरटी टीम में शामिल रहे पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन प्रभुनन्दन उपाध्याय, डॉक्टर सत्यप्रकाश मिश्र तथा अनिल कुमार ने नगर के भूतनाथ कालोनी में लगभग सैकड़ों व्यक्तियों की कोरोना जांच की, इस दौरान सभी की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी।

Exit mobile version