Site icon The Chetak News

जहरीली शराब से हुए मौत के विरोध में कुशीनगर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश सरकार दारू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के कितने भी दावे क्यों न कर ले लेकिन जहरीली शराब का अवैध करोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है और आये दिन जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे है लेकिन आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन..?

अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुए 100 से ज्यादा लोगो की मौत पर सरकार के रवैये के विरोध में व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए यूथ कांग्रेस कुशीनगर के नेतृत्व में आज पड़रौना कटकुइयां मोड़ स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया गया । विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह शामिल रहे उन्होंने कहा किस सरकार बताएं कि जहरीली शराब के कारण जो सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी उसका जिम्मेदार कौन है..? और सरकार इस पर त्वरित कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है इस तरह के अपराध को रोकने में सरकार पूरी तरीके से असफल है आज पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कमेटी कुशीनगर विरोध प्रदर्शन कर रही है वही यूथ कांग्रेस कुशीनगर के जिलाअध्यक्ष मोहम्मद जहीरूद्दीन ने कहा इस कोरोना काल में एक तरफ जहां पाबंदियों से लोग बुरी तरीके से जूझ रहे हैं तो वहीं सरकार ने शराब माफियाओं के लिए कोई पाबंदी नहीं रखी है।।और सरकार के संरक्षण में इस तरह के अपराध हो रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ सरकार कोई कठोर कार्यवाही नहीं कर रही है, इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है विरोध प्रदर्शन में पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ नंदलाल चौहान, उपेंद्र प्रताप सिंह कृष्ण प्रताप चंदन साबिर अली, फैयाज उल हक, धर्मेंद्र शर्मा, जय राम चौहान, रवि गुप्ता, सज्जाद अहमद, मकसूद आलम, सत्यजीत कुशवाहा, नथुनी सिंह, संतोष यादव, दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा सुधीर शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे

Exit mobile version