The Chetak News

टीम अटल ने कोरोना योद्धाओं का पैर पखारकर किया सम्मान

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

पडरौना, कुशीनगर : इस कोरोना महामारी के दौरान जब हम सभी खुद को तथा अपने परिवार को बचाने के लिए अपने घरों में कैद थे, तब इन कोरोना वारियर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद तथा उनकी सेवा की, ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करके हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, यह बातें पडरौना नगर में संचालित सामाजिक संस्था टीम अटल के अध्यक्ष हर्षित मिश्रा ने एक सम्मान समारोह के दौरान कहीं। टीम अटल के द्वारा बृहस्पतिवार को नगर स्थित हनुमान इंटर कॉलेज में कोरोना वारियर्स का एक सम्मान समारोह रखा गया था

https://youtu.be/tUPBC-D8fOQ

इस सम्मान समारोह में टीम अटल के सदस्यों ने कोरोना योद्धाओं का पैर पखारकर तथा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत ने की।

टीम अटल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डॉक्टर कमलेश वर्मा, कमलेश रावत, डॉक्टर अरुण गौतम, हीरा रावत, मुन्ना प्रसाद, गुलशन प्रसाद, महेंद्र सिंह, विशाल गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, शिवपूजन चौहान, राजेंद्र प्रसाद, दुर्गेश अग्रहरि, प्रभाकर यादव, संतोष शर्मा तथा सुरेंद्र शर्मा को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन अनूप मिश्रा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल, मनोनीत सभासद पडरौना प्रदीप पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सुनील चौहान, प्रभास्कर तिवारी, अरशद लारी, अंकित श्रीवास्तव श्लोक सिंह पटेल, शोएब शेख, सचिन मिश्रा, गोलू खान, नीतीश रौनियार, किशन मिश्रा, रुस्तम अंसारी, संतोष मिश्रा, अजय मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version