The Chetak News

विशुनपुरा की सम्मानित जनता को बिहार के गुंडे बदमाश कहने पर माफी मांगें स्वामी प्रसाद मौर्य : विक्रमा यादव

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

पडरौना, कुशीनगर : सत्ता के नाजायज दबावों से मैं डरने वाला नहीं हूं, जनता मेरे साथ है और मैं हरवक्त अपनी देवतुल्य जनता के साथ खड़ा रहूंगा। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विशुनपुरा की सम्मानित जनता को बिहार के गुंडे कहना अगले चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी पड़ेगा, जनता इसका जवाब जरूर देगी क्योंकि जिस जनता का आशीर्वाद और वोट पाकर यह विधायक और मंत्री बने हैं उन्हें ही अब गुंडे कहकर संबोधित कर रहे हैं, यह बातें विशुनपुरा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विक्रमा यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं, वह कैबिनेट मंत्री द्वारा विशुनपुरा की जनता को गुंडे कहकर संबोधित करने के खिलाफ मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।

विदित हो कि सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवा योजना मंत्री व सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा जनपद के आलाधिकारियों की मौजूदगी में विशुनपुरा ब्लाक के प्रमुख पद के चुनाव में सपा की तरफ से आये समर्थकों को बिहार से आये गुंडे बदमाशों की संज्ञा दी थी।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख विक्रमा यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सदर विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा पडरौना के देवतुल्य जनता को हजारो के संख्या में बिहार से आये गुण्डा व बदमाश बोलना विशुनपुरा ब्लॉक के सभी देवतुल्य जनता के लिए अपमान जनक हैं, ऐसे शब्दो का प्रयोग करना विकृत मानसिकता का परिचय व अतिनिन्दनीय है उनको इस कृत्य के लिए सभी सम्मानित जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब इनको प्रतापगढ़ की जनता ने वहां के चुनाव में बार-बार पटखनी दी तथा जब इन्हें कहीं और जगह नहीं मिला तो सदर विधानसभा पडरौना के देवतुल्य जनता ने उप चुनाव में विधायक चुना तथा आज मौर्या यहां से तीसरी बार विधायक व दल परिवर्तन के कारण मंत्री भी हैं। एक दशक से जिस देवतुल्य जनता के मत को पाकर मंत्री बनकर मालामाल हैं, वह अपने विधानसभा क्षेत्र में साल में दो बार पिकनिक के लिए आते हैं तथा कुछ ठेकेदारों व चुनिंदा लोगो से मिल कर चले जाते हैं। पूर्व प्रमुख ने कहा कि इनको क्षेत्र की जनता व विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है, यहां क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील है, चारों तरफ लूट खसोट मचा हुआ है, विकास कोसों दूर है, जनता त्रस्त है व मंत्री जी अपनी खामियों को छुपाने के लिए देवतुल्य जनता को गुण्डा, बदमाश बोलने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सदर विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को यहां की जनता को गुंडा बदमाश बोलने पर माफी मांगनी चाहिए।

इस दौरान पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहां की जनता को गुंडे बदमाश कहा है, उनको बता देना चाहता हूं कि अगर हमने गुंडे बदमाश बुलाये होते तो वह यहां से चुनाव जीतकर नहीं जा पाते, भाजपा के लोग फासिस्टवादी हैं जो केवल झूठ की राजनीति करना जानते हैं।

उन्होंने कहा कि सदर विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को यहां की जनता को गुंडा बदमाश बोलने पर माफी मांगनी चाहिए।
इस दौरान पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी डॉ वीरेन्द्र यादव, विजय पाण्डेय उपस्थित रहे।

Exit mobile version