The Chetak News

बिजली कनेक्शन काटने गए विद्युतकर्मियों से बकायेदार ने की मारपीट, जेई और कर्मचारियों ने भागकर बचायी जान

बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए थे जेई और विद्युत कर्मचारी

द चेतक न्यूज

महराजगंज: बिजली बिल का बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काटने गए जेई और विद्युत कर्मचारियों से बकायेदार द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है, मामला महराजगंज जिले का है जहां विद्युत बिल की बकायेदारी होने पर जेई कर्मचारियों संग बकायेदार का विद्युत कनेक्शन काटने पँहुचे थे, इसी दौरान बकायेदार ने कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी, तब जेई और कर्मचारियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचायी।

विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर पीड़ित जेई और कर्मचारियों ने जिले के घुघली थाने में मामले की शिकायत दी है इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा बेलवा तिवारी में बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग 3 बजे बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार चौमुखा हेडिल के अवर अभियंता (जेई) ननकु प्रसाद वर्मा अपने कर्मचारियों के साथ बेलवा तिवारी में स्थित एक आईटीआई कॉलेज में पहुंचे तथा वहां पहुंचकर उन्होंने बिजली बिल की बकाया को लेकर डिस्कनेक्शन स्लिप भरी और आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक को दिया। बिजली की डिस्कनेक्शन स्लिप भरने के बाद प्रबन्धक तथा जेई में कहासुनी होने लगी औऱ देखते ही देखते मामला हाथापाई व मारपीट बदल गया और जेई के साथ मारपीट होने लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया और अपने अधिकारी के साथ किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले।

घटना के बाद जेई और कर्मचारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार चौमुखा हैडिल के जेई ननकू प्रसाद वर्मा ने घुघली थाने को मामले की लिखित तहरीर देकर निष्पक्ष तरीके से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

इस मामले के सम्बन्ध में घुघली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में है और चौकी प्रभारी चौमुखा इसकी जांच कर रहे है। जांच के अनुसार में मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version