
आज प्रदेश भर में UPSSSC PET 2021 परीक्षा का आयोजन किया गया था यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने की खबरें आ रही हैं।
क्योंकि यह बड़ा आरोप लगा रहे हैं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर लिखे पोस्ट में अमिताभ कहते हैं पर्चा लीक की पूर्ण आशंका आज 24/08 को 10-12 बजे UPSSSC PET परीक्षा कथित पेपर के 11 पेज मुझे प्राप्त हुए हैं, जबकि जानकारी अनुसार अभ्यर्थियों को पेपर नहीं दिया गया. इनमे 01 पेज का फोटोकॉपी व उसपर उत्तर है व 02 में पीछे एडमिट कार्ड दिख रहा.
https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1430132707883839494?s=19
पर्चा लीक मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखकर तत्काल FIR करने और जांच करने हेतु अनुरोध किया गया है।

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में निष्पक्ष और साफ-सुथरी सरकारी भर्तियां कराने का दावा करते हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भर में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के पेपर परीक्षा से पूर्व ही लिक हो जा रहे हैं।

अब बड़ा सवाल यहां यह है की जॉब परीक्षाएं हैं निष्पक्ष और साफ-सुथरी नहीं होंगी तो आने वाली सरकारी भर्तियां साफ-सुथरी और निष्पक्ष कैसे हो सकती हैं..?