The Chetak News

अगर आप भी जा रहे हैं राष्ट्रपति के कार्यक्रम में गोरखपुर, तो जानिए क्या है रूट मैप

28 अगस्त को बदली रहेगी गोरखपुर की यातायात व्यवस्था

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

गोरखपुर : शनिवार को देश के राष्ट्रपति गोरखपुर में रहेंगे, वह यहां कुल 4 घण्टा 35 मिनट गुजारेंगे। राष्ट्रपति के गोरखपुर आगमन के मद्देनजर 28 अगस्त को गोरखपुर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बदल दिया गया है।

28 अगस्त को ऐसे होगा गोरखपुर में यातायात संचलन :

यह रूट मैप 28 अगस्त को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा

1- कार्यक्रम स्थल पिपरी भटहट में आने वाले वाहनों का रूट मैप

(क) संतकबीर नगर, बस्ती की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से उतरकर नौसड़, टी0पी0 नगर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज चौराहा मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, मेडिकल कालेज, झूगिंया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 3, 4, 5, 6 तक जाएंगे।

(ख) वाराणसी, बड़हलगंज की तरफ से राष्ट्रपति के कार्यक्रम में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसड़, टी0पी0 नगर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज चौराहा, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, मेडिकल कालेज, झूगिंया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 3, 4, 5, 6 तक जाएंगे।

(ग) कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कोनी से कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नन्दानगर क्रासिंग, कूड़ाघाट,मोहद्दीपुर कौवाबाग, पादरी बााजर, खजांची चौराहा, मेडिकल कालेज, झुंगिया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 3, 4, 5, 6 तक जाएंगे।

(घ) देवरिया की तरफ से कार्यकम में आने वाले वाहन रामनगर करजहाॅ होते हुये देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजांची चौराहा, मेडिकल कालेज, झुंगिया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 3, 4, 5, 6 तक जाएंगे।

(ङ) पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पादरी बााजर, खजांची चौराहा, मेडिकल कालेज, झुंगिया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 3, 4, 5, 6 तक जाएंगे।

(च) महराजगंज से कार्यकम में आने वाले वाहन भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं0 2, 3, 4, 5, 6 तक जाएंगे।

(छ) सोनौली,फरेन्दा की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पीपीगंज से मिरचाइन चौराहा, मंलग स्थान तिराहा होते हुये कार्यक्रम स्थल पार्किंग फन एण्ड लर्न इण्टर कालेज करतहिया तक जायेगें।

  1. कार्यक्रम स्थल : सोनबरसा मेडिकल कालेज में आने वाले वाहन निम्न प्रकार से संचालित होंगे,

(क) संतकबीर नगर, बस्ती की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से जंगल कौड़िया फोरलेन से होते हुये कार्यक्रम स्थल पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आएंगे।

(ख) वाराणसी, बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसड़, टी0पी0 नगर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज चैराहा, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजांची चौराहा, स्पोर्ट्स कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बांयी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आएंगे।

(ग) कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कोनी से कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नन्दानगर क्रासिंग, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजांची चौराहा, स्पोर्ट्स कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आएंगे।

(घ) देवरिया की तरफ से कार्यकम में आने वाले वाहन रामनगर करजहाॅ होते हुये देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजांची चौराहा, स्पोर्ट्स कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आएंगे।

(ङ) पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पादरी बााजर, खजांची चौराहा, स्पोर्टस कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आएंगे।

(च) महाराजगंज से कार्यकम में आने वाले वाहन भटहट होते गुलरिहा, झुगिंया मेडिकल कालेज, खजांची चौराहा, स्पोर्टस कालेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायीं पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आएंगे।

(छ) सोनौली, फरेन्दा की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पीपीगंज से महुआतर होते हुये पार्किंग पवित्रा डिग्री कालेज व मानीराम क्रासिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड के बायी पटरी व हर-हर महादेव आटा मिल रेलवे क्रासिंग पार्किंग तक आएंगे।

  1. भारी वाहनों के लिये यातायात का हुआ डायवर्जन, शहर में प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
  2. कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, ये वाहन कोनी जगदीशपुर से शहर में प्रवेश नही कर सकेंगे, ये वाहन फोरलेन लेन, बाइ-वे पर खड़े कराये जाएंगे।
  3. देवरिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, ये वाहन रामनगर करजहाॅ से शहर में प्रवेश नही करेंगे, ये वाहन फोरलेन ले-वे पर खड़े कराये जाएंगे।
  4. बाघागाड़ा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, ये वाहन बाघागाड़ा से शहर में प्रवेश नही कर सकेंगे, ये वाहन फोरलेन ले-वे पर खड़े कराये जाएंगे।
  5. कालेसर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, ये वाहन कालेसर से शहर में प्रवेश नही करेंगे, ये वाहन फोरलेन ले-वे पर खड़े कराये जाएंगे।
  6. सोनौली, फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहन कैम्पियरगंज से डायवर्ट किये जायेगे, ये वाहन मेंहदावल, संतकबीर नगर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे, इसी रास्ते रोडवेज की बसों का भी आवागमन होगा।
  7. महराजगंज से आने वाले वाहन परतावल बाजार से पहले फोरलेन पर खड़े कराये जाएंगे।

रोडवेज की बसों का यातायात मैप

  1. कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसें कोनी, जगदीशपुर से डायवर्ट होकर फोरलेन से रामनगर करजहाॅ उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खड़े करायी जाएंगी एवं उसी रास्ते वापास जाएंगी।
  2. देवरिया की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे रामनगर करजहाॅ देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे करायी जाएंगी एवं उसी रास्ते वापस जाएंगी।
  3. वाराणसी, बड़हलगंज की तरफ से आने वाली सभी रोडवेज की बसें बाघागाड़ा से फोरलेन होते हुये रामनगर करजहाॅ से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खड़ी करायी जाएंगी एवं उसी रास्ते वापस जाएंगी।
  4. लखनऊ की तरफ से आने वाली सभी रोडवेज की बसें कालेसर से फोरलेन होते हुये बाघागाड़ा, रामनगर करजहाॅ, से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे करायी जाएंगी एवं उसी रास्ते वापस जाएंगी।
Exit mobile version