The Chetak News

सीओ, एएसपी द्वारा दिए गए गिरफ्तारी के निर्देश के बावजूद नहीं हो रही गालीबाज प्रबन्धक की गिरफ्तारी

गालीबाज प्रबन्धक vs महिला शिक्षिका मामला

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले में लगभग दो सप्ताह से चल रहे गीता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक ओपी गुप्ता और महिला शिक्षिका के बीच चल रहे हाईप्रोफाइल मामले में सीओ सदर तथा एएसपी कुशीनगर के निर्देशों को जिले की कुबेरस्थान पुलिस ताक पर रखकर चल रही है, सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद भी गालीबाज प्रबन्धक की गिरफ्तारी कुबेरस्थान पुलिस नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह से पीड़ित महिला शिक्षिका को न्याय की आस अब टूटती नजर आ रही है।

विदित हो कि बीते 16 अगस्त को कसया निवासिनी एक महिला शिक्षिका ने गीता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक ओपी गुप्ता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया था कि गीता इंटरनेशनल स्कूल में वह पीआरओ के पद पर तैनात थी, स्कूल का प्रबन्धक ओपी गुप्ता आएदिन उसे गलत नजरों से देखता था और उससे कहता था कि अगर मेरे स्कूल में रहना है तो मेरे साथ हमबिस्तर होना पड़ेगा, एक दिन तो उसने मेरे साथ जबरजस्ती करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उसने मुझे अपने स्कूल से निकाल दिया और जब मैंने 12 अगस्त को प्रबन्धक ओपी गुप्ता को फोन कर अपनी बकाया सैलरी 39000 रुपये की मांग की तो उसने मुझे बहुत ही गन्दी-गन्दी गालियां दीं तथा मेरे घर आकर दुष्कर्म करने की धमकी भी दी।

महिला शिक्षिका द्वारा दिए गए इस तहरीर के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुबेरस्थान पुलिस ने प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, उसके बाद विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू हुई और पीड़िता का मेडिकल हुआ तथा मजिस्ट्रेट के सामने बयान होने के बाद पुलिस ने भी उसका तीन बार बयान लिया, इस दौरान सीओ सदर सन्दीप वर्मा तथा एएसपी अयोध्या प्रसाद सिंह ने आरोपी गालीबाज प्रबन्धक ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए लेकिन इसके बावजूद मामले के 2 सप्ताह बीतने के बाद भी आजतक गालीबाज प्रबन्धक तक पुलिस पँहुच नहीं पा रही है कि उसकी गिरफ्तारी हो पाए।

यह मामला इतना हाईलाइट हो चुका है कि अब क्षेत्र में लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही हैं, कि पुलिस प्रबन्धक से मिली हुई है, उसको गिरफ्तार नहीं करना चाहती है, वह प्रबन्धक को बचाना चाहती है इसीलिए उसकी गिरफ्तारी में जानबूझ कर देर कर रही है ताकि उसे अपने बचाव का पूरा समय मिल जाए।

हालांकि सच्चाई क्या है..? कुबेरस्थान पुलिस आखिर उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है..? आरोपी प्रबन्धक आखिर कहां छुपा हुआ है कि पुलिस उसतक नहीं पँहुच पा रही है…? ऐसे कई सवाल लोगों के मन मे घूम रहे हैं, जिसका जवाब तो पुलिस ही दे सकती है।

आमतौर पर देखा जाए तो अगर किसी आम आदमी ने इस तरह का अपराध किया हो तो वह पुलिस के चंगुल में बहुत जल्दी आ जाता है या यूं कहें कि पुलिस उसे बहुत जल्दी गिरफ्तार कर लेती है लेकिन इतना हाईलाइट मामला होने के बावजूद गालीबाज प्रबन्धक को पुलिस द्वारा अपने अधिकारियों के निर्देशों को नजरअंदाज करके गिरफ्तार न करना, कुबेरस्थान पुलिस पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

गालीबाज प्रबन्धक की गिरफ्तारी में हो रही देर पर पीड़ित महिला शिक्षिका का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा है कि पुलिस आखिर उसे गिरफ्तार करने में इतनी देर क्यों लगा रही है..जिस दिन से मेरे साथ यह मामला हुआ है मैं उसी दिन से बहुत डरी हुई हूँ, कहीं बाहर निकलने में भी डर लगता है, ऐसा लगता है कि उसके लोग मेरे आसपास घूम रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी है कि शीघ्र ही आरोपी प्रबन्धक को गिरफ्तार कर उसे न्याय दिलाया जाए, जिससे वह समाज में भयमुक्त होकर जी सके।

इस सम्बन्ध में सीओ सदर सन्दीप वर्मा से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका कहना था कि मैं मीडिया को कोई भी बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हूँ, आपको जो भी पूछना है आप मीडिया सेल से पूछ लीजिये।

Exit mobile version