The Chetak News

केरल में निपाह वायरस से हुई 12 साल के बच्चे की मौत

Nipah Virus : केरल राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, राज्य मे डेंगू, वायरल फीवर, के साथ ही इस वक्त जानलेवा वायरस निपाह के संक्रमण का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है , निपाह के संक्रमण से एक 12 साल के बच्चे की मौत ने नया संकट खड़ा कर दिया है. निपाह वायरस से संक्रमित ये मामला केरल (Kerala) के कोझिकोड जिले में मिला है. कोझीकोड में 12 वर्षीय बच्चे में निपाह वायरस संक्रमण के लक्षण मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मीडिया को बताया कि पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में लड़के के निपाह वायरस के लिए भेजे गए तीनों सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. मंत्री ने कहा कि लड़के को कुछ दिनों पहले तेज बुखार आया, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरूआत में उसको दिमागी बुखार से पीड़ित होने का संदेह था, लेकिन बाद में सैंपल को आगे के टेस्ट के लिए एनआईवी ले जाया गया. उन्होंने कहा कि लड़के के सभी रिश्तेदारों और उसके इलाज में शामिल सभी लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है. अधिकारियों ने लड़के से जुड़े कुल 30 लोगों को निगरानी में रखा है और 17 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

केंद्र सरकार की तरफ से तकनीकी व अन्य सहायता देने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की एक टीम को केरल में भेजा है। यह टीम निपाह वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश के साथ ही जरूरी मदद उपलब्ध कराएगी, वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि वह राज्यों को प्रकार से मदद उपलब्ध करा रहा है।

Exit mobile version