Site icon The Chetak News

गोरखपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ से युवाओं ने कहा, भरतिया कहिया आई महाराज जी ?

गोरखपुर : सीएम योगी से युवाओं ने पूछा, आर्मिया के भरतिया कहिया आई महाराज जी ? #CMYogi
सीएम सिटी में सीएम का विरोध

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

गोरखपुर : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को कुछ दिनों पूर्व उनके अपने ही शहर में एक जगह विरोध का सामना करना पड़ा, वह जगह थी गोरखपुर में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में गोरखपुर के सर्वोदय किसान पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज पहुंचे थे, यहां उन्हें युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इस विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कुछ युवा चिल्लाकर उनसे पूछ रहे हैं कि, भरतिया कहिया आई महाराज जी….?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें तमाम युवा सीएम के सामने नौकरी का मुद्दा उठाते दिख रहे हैं, हालांकि योगी इस पर कोई जवाब नहीं देते हैं और मुस्कुराते हुए सीधे चले जाते हैं, पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ये वीडियो ट्विटर पर साझा किया है।

पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि, योगी जी का अपने गृह जनपद में ये हाल..?
बेरोजगार युवाओं के सवालों का जवाब देने में डर लगता है महाराज..? शायद गोदी मीडिया के रटे रटाये सवालों का जवाब देने की आदत हो गयी है।

अब क्या इन छात्रों पर मुकदमा होगा ? राजद्रोह लगेगा ? या इन्हें गैंगेस्टर घोषित करके इनका घर गिरा दिया जाएगा ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों के साथ कालेज के गेट से बाहर निकल रहे हैं और बाहर आते ही कुछ युवा चिल्लाकर पूछते हैं, महाराज जी भर्ती अभी आइल ना, आर्मी के भरतिया कहिया आई महाराज जी..? लेकिन मुख्यमंत्री इन युवाओं की बातों को अनसुना करके आगे बढ़ जाते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हालात कैसे हैं खुद देख लीजिये, सीएम के गोरखपुर दौरे के दौरान ही नौजवान भर्तियों को लेकर उनके सामने चीखने लगे। बेरोजगारी गंभीर समस्या है। दिल्ली में चार लाख नौकरी देकर नंबर वन होने के होर्डिंग लगाने से सच छुप नहीं जाता। टीवी चैनल और पेपर के विज्ञापन की जगह धरातल पर काम करिये।’ युवा समझ चुका है कि डर के आगे जीत है।

वीडियो पर यूजर्स भी दे रहे हैं प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ट्वीटर यूजर एस. कुमार सिंह लिखते हैं कि, ‘यूपी में 50 सीट भी बीजेपी की नहीं आएगी, 100 पार करना तो बहुत मुश्किल है। ब्राह्मण वोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि अमर दुबे की पत्नी को जेल में डाला हुआ है।’
यूजर राम किशोर शर्मा लिखते हैं, ‘गरीब लाचार बेरोजगार हो गए हैं और विरोध करना तो सबका अधिकार है, भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं।’
एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘डरो बेरोजगारों, कहीं पूरे प्रदेश के बेरोजगारों को जेल में डालने का आदेश न दे ।’

Exit mobile version