The Chetak News

नगरवासियों की जान के साथ खिलवाड़ कर, एक्सपायर दवाओं का छिड़काव करा रहा नगरपंचायत

नगर की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है रामकोला नगर पंचायत प्रशासन

ईओ ने कहा एक्सपायरी दवा के प्रयोग से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कप्तानगंज/कुशीनगर : आदर्श नगर पंचायत के नाम से जानी जाने वाली नगर पंचायत रामकोला इन दिनों नगर की जनता के जान के साथ खेलने में लगी हुई है, सरकारी धन का बंदरबांट करने के चक्कर में नगर पँचायत प्रशासन द्वारा कोरोना काल मे पूरे नगर में एक्सपायरी दवाओं का छिडकाव कराये जाने का मामला सामने आया है।

एक्सपायर कीटनाशक दवा

मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार को आदर्श नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नम्बर आठ में कीटनाशक दवा का छिड़काव हो रहा था, इस दौरान एक्सपायरी दवा का छिड़काव होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पँहुचे वार्ड नम्बर 8 के सभासद सुग्रीव चौधरी ने एक्सपायरी दवा के छिडकाव की सूचना सही पायी और वार्ड में हो रहे एक्सपायरी कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को रोक दिया तथा नगर पँचायत प्रशासन पर आरोप लगाया कि नगर के सभी वार्डो में एक्सपायरी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सभासद सुग्रीव चौधरी के अनुसार बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ माँ काली मंदिर में मैलाथियान 50%, इसी रक्षक इंसेक्टीसाइड बैच नम्बर 1904 दवा का छिड़काव हो रहा था जिसका निर्माण मार्च 2020 में तथा एक्सपायरी 2 फरवरी 2021अंकित है, नगर पंचायत में 7 महीना पहले एक्सपायर हुए दवा का अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मिली भगत से धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है, जिससे नगरवासियों की जान को खतरा हो सकता है, उन्होंने कहा कि यह नगर की जनता के साथ धोखा है तथा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अम्बरीश कुमार सिंह पूछे जाने पर वह जवाब देने से कतराने लगे और कहा कि कीटनाशक दवा की एक्सपायरी नहीं होती है लेकिन सरकार के दबाव में कंपनिया एक्सपायरी लिख रही है, एक्सपायरी डेट लिखे दवा के प्रयोग से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Exit mobile version