The Chetak News

सभी जगहों से निराश पीड़ित शिक्षिका ने एडीजी गोरखपुर से लगायी न्याय की गुहार

पीड़ित महिला शिक्षिका ने एडीजी जोन गोरखपुर से मिलकर न्याय की गुहार लगायी

गीता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक ओपी गुप्ता और महिला शिक्षिका मामला

एडीजी अखिल कुमार ने इस मामले में एसपी कुशीनगर से मांगी लिखित आख्या

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर/गोरखपुर : थाना, एसपी कार्यालय और डीआईजी कार्यालय से निराश हो चुकी पीड़ित शिक्षिका ने अब न्याय के लिए एडीजी गोरखपुर का दरवाजा खटखटाया है। पीड़ित महिला शिक्षिका ने बुद्धवार को एडीजी अखिल कुमार के दरवाजे पर पँहुचकर अपनी आपबीती सुनायी और उनसे न्याय मांगा। पीड़िता की पूरी बात सुनने के बाद एडीजी जोन अखिल कुमार ने उसे न्याय का आश्वासन दिया और साथ ही आरोपी प्रबन्धक की गिरफ्तारी का भरोसा भी दिलाया। एडीजी अखिल कुमार ने एसपी कुशीनगर सचिन्द्र पटेल से फोन पर बात करके इस मामले की लिखित रूप से पूरी आख्या मांगी है।

यह है पूरा मामला


बीते 16 अगस्त को कसया निवासिनी एक महिला शिक्षिका ने गीता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक ओपी गुप्ता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया था कि गीता इंटरनेशनल स्कूल में वह पीआरओ के पद पर तैनात थी, स्कूल का प्रबन्धक ओपी गुप्ता आएदिन उसे गलत नजरों से देखता था और उससे कहता था कि अगर मेरे स्कूल में रहना है तो मेरे साथ हमबिस्तर होना पड़ेगा, एक दिन तो उसने मेरे साथ जबरजस्ती करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उसने मुझे अपने स्कूल से निकाल दिया और जब मैंने 12 अगस्त को प्रबन्धक ओपी गुप्ता को फोन कर अपनी बकाया सैलरी 39000 रुपये की मांग की तो उसने मुझे बहुत ही गन्दी-गन्दी गालियां दीं तथा मेरे घर आकर दुष्कर्म करने की धमकी भी दी। महिला शिक्षिका द्वारा दिए गए इस तहरीर के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुबेरस्थान पुलिस ने प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन मामले के तीन सप्ताह के बाद भी आजतक आरोपी प्रबन्धक को कुबेरस्थान पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है।

इसके बाद पीड़िता ने एसपी कुशीनगर को दुबारा प्रार्थना पत्र देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई फिर वहां से हारकर पीड़ित महिला शिक्षिका ने डीआईजी जे रविन्द्र गौंड से मिलकर अपना प्रार्थना पत्र सौंपा था, डीआईजी ने इस मामले में पीड़िता को एक सप्ताह में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी जब आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है तो अब पीड़ित महिला शिक्षिका ने एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी है। पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद एडीजी अखिल कुमार ने उसे न्याय का आश्वासन दिया है तथा उन्होंने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से लिखित आख्या मांगी है। एडीजी के इस कदम से अब पीड़िता को न्याय की किरण पुनः जागृत होती दिखाई पड़ रही है।

Exit mobile version