The Chetak News

फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर वसूली करते दो धराये

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : जिले में फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर दुकानों दे वसूली करते दो व्यक्तियों के पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया। अभिहित अधिकारी मानिक चन्द ने बताया कि वृहस्पतिवार को सुभाष चौक पडरौना स्थित एक दुकानदार ने दूरभाष पर अवगत कराया कि दों व्यक्ति अपने को फूड विभाग का अधिकारी बताते हुए खाद्य दुकानों की जॉच कर रहे हैं तथा डरा धमकाकर पैसे की मांग कर रहे है।
उक्त सूचना के आधार पर स्वयं के साथ अन्जनी कुमार श्रीवास्तव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी पडरौना मौके पर पँहुचे तो मौके पर दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान उनकी पहचान मो0 अयूब पुत्र मो0 हजरत, निवासी-करमैनी चंद्रौटा, थाना-पटहेरवा तथा मुस्ताक खान पुत्र हुसैनी अंसारी, निवासी-छहू, थाना-तुर्कपट्टी कुशीनगर के रूप में हुई। इस दौरान दो खाद्य कारोबारकर्ता मस्ताक खान व भेरूलाल कुम्हार द्वारा बताया गया कि उनसे दोनों आरोपियों ने रू0 1000-1000 अवैध धन वसूला है, जिसकी आरोपियों ने स्वीकार किया तथा यह भी बताया कि ऐसा पिछले कुछ दिनों से कुशीनगर जनपद के विभिन्न हिस्सों में ऐसा काम कर रहे हैं।
इस मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों को कब्जे में लेकर थाना-कोतवाली पडरौना में सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

Exit mobile version