
भाजपा सरकार में किसान नौजवान, व्यापारी त्रस्त हैं : नरेश उत्तम पटेल
रामकोला में आयोजित किसान शहीद दिवस में भाजपा पर बरसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कप्तानगंज/ कुशीनगर : प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो अन्नदाता को गन्ना मूल्य का भुगतान 400 रुपए प्रति कुंतल तथा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सूख रहे गन्ने की फसल का मुआवजा दिया जाएगा, यह बातें रामकोला चीनी मिल परिसर में 1992 में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के आंदोलन में शहीद हुए किसानों के 29वें पुण्यतिथि पर आयोजित किसान शहीद मेले में बतौर मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मेले में आए किसानों को संबोधित करते हुए कहीं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष वृहस्पतिवार को जिले के रामकोला में स्थित त्रिवेणी शुगर मिल के मैदान में आयोजित किसान शहीद दिवस के कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर बरसे, पटेल ने प्रदेश के भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि प्रदेश का अन्नदाता का इस सरकार में भुखमरी के कगार पर खड़ा है, यह सरकार किसानों को उचित मूल्य नही दे रही है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो गन्ने का समर्थन मूल्य 290 से बढ़ाकर 400/-प्रति कुन्तल दिया जाएगा तथा साथ ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सूख रहे गन्ने का मुआवजा भी दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि मैं यहां के किसानों की समस्याओं को सदन के पटल पर रखूंगा। इस सरकार में देश और प्रदेश में महंगाई से हाहाकार मचा है, डीज़ल, पेट्रोल और गैस का दाम आसमान छू रहा है, सरकार ने खाद का दाम बढ़ाकर बोरे का वजन कम कर दिया है।
किसान शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आये समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने वर्ष 1992 में बकाया गन्ना भुगतान किसान आंदोलन में भाजपा द्वारा कराए गए गोलीकांड में शहीद हुए जमादार मियां व पडोही हरिजन के स्मारक पर पुष्पार्चन करके की। कार्यक्रम के आयोजक व पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने मुख्य अतिथि एवं मेले में आए सभी आगन्तुकों का स्वागत किया और साथ ही किसान आंदोलन में शहीद हुए पडोही हरिजन के पुत्र वशिष्ठ एवं जमादार मिया के पुत्र तौकिर को शाल देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है, इस सरकार में महंगाई चरम पर है, उन्होंने कहा कि मैं आजीवन किसानों के लिए संघर्ष करूँगा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ एवं कार्यक्रम में आये सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से पूर्व मंत्री ब्रम्हाशंकर तिवारी, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, जिला सचिव व्यास मिश्र, पूर्व विधायक शम्भू चौधरी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नथुनी कुशवाहा, युवा सपा नेता विजेंद्र पाल यादव उर्फ बबलू यादव, राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी, संतोष यादव शनि, पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, एमएलसी रामअवध यादव, रणविजय उर्फ मोहन सिंह, ए के बादल ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विजय यादव, हरिहर यादव, देवेंद्र यादव, कैलाश यादव, रामनिवास यादव, पूर्णमासी यादव, सीताराम यादव, विरेंदर यादव, बबलू यादव ,मनीष यादव आदि सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।