The Chetak News

खराब सड़कों को लेकर यूथ कांग्रेस कुशीनगर ने जिलाधिकारी कुशीनगर को सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर : जिले में खराब सड़कों को लेकर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जहीरुद्दीन के नेतृत्व में जनचेतना यात्रा के माध्यम से लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं मोहम्मद जहीरुद्दीन ने बताया की कुशीनगर जनपद के पडरौना शहर के चारों तरफ आने वाली सड़कें पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क बनाने का दावा किया था लेकिन सड़कों की वर्तमान हालात को देखते हुए उनके सारे दावे फेल नजर आते हैं ज्ञापन में प्रमुख रूप से रामकोला रोड नौका टोला चुंगी से पांडेय देवरिया तक जाने वाली सड़क, पड़रौना बाईपास रोड जो भूतनाथ कॉलोनी से नोनिया पट्टी ढाले से गुजरता हुआ अंबे चौक खिरकिया रोड तक पहुंचता है,

कठकुइया मोड़ पडरौना से सिधुआ बाजार तक, कठकुईया बाजार से कुबेरस्थान रोड। इन सभी सड़कों का हाल बहुत बुरा है महोदय इन पर आम जनता का चलना जीवन को खतरे में डाल कर चलना है जो बाये दुर्घटना के लिए खड़ी हैं। युवा नेता कृष्ण प्रताप चंद्र ने कहा की अगर सड़कों की दशा और दुर्दशा ठीक नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता मोहम्मद सैफ ,पडरौना विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, विशुनपुरा ब्लॉक अध्यक्ष ,विरजु भारती, जिला महासचिव खुर्शीद आलम , जिला सचिव मोहन भारती ,किसान कांग्रेस से पिंटू कुशवाहा, मासूम रजा, फैयाज उल हक, रियाज अहमद, सचिन गुप्ता आदि युवा मौजूद रहे।

Exit mobile version