The Chetak News

सब ठीक रहा तो इस बार 20 अक्टूबर को हो जाएगा कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : यदि मौसम ठीक रहा है और नियति ने साथ दिया तो इस बार 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों हो जाएगा। आगामी 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ हो कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है, इस उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीलंका के राष्ट्रपति का कार्यक्रम भी लगभग तय है, इसके लिए कुशीनगर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी जोर शोर से कार्यक्रम की तैयारियों में लगा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक के मुताबिक 20 अक्टूबर को श्रीलंकाई दल के साथ आ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति के बोइंग विमान के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान भी कुशीनगर एयरपोर्ट पडर उतरेगा तथा उनके साथ ही राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विमान भी एयरपोर्ट पर आएगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली के कई टूर्स ट्रैवल्स और एयरलाइन कंपनियों के सीईओ के भी आने की उम्मीद है, साथ ही प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर फ्लीट के भी आने की सूचना मिल रही है ऐसी सूचना है की प्रधानमंत्री भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर का दर्शन करेंगे जिसकी वजह से प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर फ्लीट 20 तारीख को आएगा।

हालांकि अभी हवाई अड्डे पर चार विमानों के उतरने की व्यवस्था की गई है लेकिन और प्रमुख लोगों के आगमन को देखते हुए और अधिक विमानों के उतरने की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है।

हवाई अड्डे के अंदर सियार, लोमड़ी और अन्य कोई जानवर नहीं आप आए इसके लिए महाराजगंज से आई वन विभाग की टीम और शिकारीयों की टीम लगातार काम्बिंग कर रही है।

7 जून को मिला था प्रधानमंत्री के आने का संकेत

एयरपोर्ट अथॉरिटी निदेशक संजय नारायण ने बताया कि बीते 7 जून को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में शामिल वायुसेना के विशेष विमान B-737 कुशीनगर एयरपोर्ट पर आया था और 19 मिनट रहने के बाद यहां से टेक ऑफ कर गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री के आने की आने का संकेत मिला।

प्रधानमंत्री के लिए बन रहे हैं 9 हेलीपैड

आगामी 20 अक्टूबर को कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कुशीनगर एयरपोर्ट के आसपास 9 हेलीपैड बनाया जा रहा है, जिसमें से चार कुशीनगर में और पांच बरवा गांव में बनाए गए हैं। कुशीनगर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री के लिए बन रहे 9 हेलीपैड में से कुशीनगर में तीन हेलीपैड मैत्रेय परियोजना की जमीन पर तथा एक हेलीपैड पर्यटन विभाग के पार्किंग की जमीन पर बनाए जा रहे हैं, प्रधानमंत्री की सभा के लिए 270 मीटर लंबा और 400 मीटर चौड़ा पंडाल पांडाल बनाया जा रहा है।

Exit mobile version