The Chetak News

क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र निर्माण नहीं हुआ तो होगा प्रदर्शन : जावेद

पूर्व मंत्री जावेद इकबाल

नगरपालिका विस्तार के मामले में सरकार में मंत्री और स्थानीय विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को फाइल दबाने के लिए डाला था दबाव : जावेद इकबाल

कोरोना महामारी में गायब रहने और चुनाव आने पर वापस आने सम्बन्धी आदित्य दीक्षित के सवाल पर बगलें झांकने लगे पूर्व मंत्री जावेद इकबाल

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

पड़रौना, कुशीनगर : पडरौना नगर से जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हुई सड़कों का शीघ्र निर्माण नहीं हुआ तो 12 दिसंबर को बसपा कार्यकर्ताओं के साथ डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी तथा पड़रौना नगरपलिका सीमा विस्तार में यहां के स्थानीय विधायक और सरकार में मन्त्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए अड़ंगा लगाया था, यह बातें पूर्व राज्य मंत्री और बसपा नेता जावेद इकबाल ने नगर के निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। पूर्व मंत्री ने कहा कि पडरौना नगरपालिका परिषद, प्रदेश की पहली अकेली नगरपालिका होने के बाद भी आजादी के बाद इसका विस्तार नहीं हुआ था और जब इसके विस्तार की कार्यवाही कुछ लोगों द्वारा प्रारम्भ की गयी तो यहीं के विधायक और सरकार में मंत्री अड़ंगा लगाने का काम किए थे। उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगरपालिका विस्तार के लिए बीते 2017 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर लंबी लड़ाई के बाद पडरौना का विस्तार कराने में मैंने पूरी कोशिश की इसके बाद हाईकोर्ट ने जनता के हित में पडरौना नगरपालिका परिषद के के लिए सीमा विस्तार करने का काम किया है।
पूर्व राज्यमंत्री और बसपा नेता जावेद इकबाल शनिवार को नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि नगर पालिका विस्तार होने के लिए बीते 2017 में याचिका दाखिल करने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश आने पर भी यहां के अधिकारियों द्वारा सीमा विस्तार करने वाले के मामले में टालमटोल करते रहे इसके बाद कई बार उन्हें कोर्ट कंटेंप्ट करना पड़ा, इस मामले में अधिकारियों पर सीमा विस्तार के मामले में टालमटोल करने के लिए यही के विधायक और मंत्री का पूरा दबाव था, जिसके वजह से नगरपालिका का विस्तार कई वर्षों से रुका हुआ था। उन्होंने बताया कि सीमा विस्तार के लिए लंबे संघर्ष करने के बाद हाईकोर्ट में टालमटोल करने वाले अधिकारियों ने कोर्ट के समक्ष माफी मांगी थी,इसके बाद सीमा विस्तार होने का कार्य पूरा हो गया। उन्होंने आगे प्रदेश में सड़कों के गड्ढा मुक्त होने के वादे पर कहा कि प्रदेश योगी सरकार के द्वारा गड्ढे में तब्दील सड़कों को बनवाने का वादा हवा हवाई साबित हुआ है। पडरौना नगर क्षेत्र के साथ जटहा, सिधुआ आदि कई जगहों के सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश भर में जर्जर होकर टूट चुकी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनवाने का नारा देने वाले योगी सरकार के मंत्री श्री मौर्य गड्ढा युक्त सड़कों बनवाने में नाकाम साबित हुए हैं। पूर्व मंत्री जावेद इकबाल ने सत्ताधारी नेताओं को चेताते हुए कहा कि अगर पडरौना नगर क्षेत्र के साथ-साथ शहर से जुड़ने वाले गड्ढा युक्त सड़कों का अगर जल्द से निर्माण नहीं हुआ तो वे बाध्य होकर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ 12 दिसंबर को डीएम कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते समय चेतक न्यूज के प्रबन्ध सम्पादक आदित्य दीक्षित ने जावेद इकबाल से पूछा कि जनता जानना चाहती है कि आप चुनाव बीतने के बाद यहां से चले गए और यहां तक कि कोरोना जैसी भयानक महामारी में भी नजर नहीं आये और अब जब चुनाव नजदीक आया है तो आप फिर एक बार नजर आने लगे, इस सवाल पर पूर्व मंत्री बगलें झांकने लगे तथा कुछ देर सोचने के बाद जवाब देते हुए बताया कि पार्टी ने मुझे किसी अन्य कार्य में लगा दिया था, इसीलिए मैं नहीं आ पाया था लेकिन अब मैं हमेशा जनता के बीच मे रहूंगा।

Exit mobile version