आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शुक्रवार को संदीप परिस्थितियों में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला, युवक के परिजनों ने मृतक की पत्नी पर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका देने मे आरोप लगाया है। घटनास्थल पर सूचना पाकर पँहुची पडरौना कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा परिजनों की तहरीर पर घटना की जांच में जुट गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के पडरौना नगर धर्मशाला रोड निवासी वेद प्रकाश कसेरा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर यह बताया है कि उनके भाई अमित कसेरा की शादी सिसवा बाजार, महराजगंज निवासी सलोनी से बीते 1 दिसम्बर 2021 को हुई थी और वह विवाह के बाद से आएदिन अमित से मारपीट करती रहती थी तथा उसे और उसके परिवारीजनों को झूठे दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी देती रहती थी, उसने आगे बताया है कि शुक्रवार को उसके मोबाइल पर अमित की पत्नी सलोनी का फोन आया और उसने कहा कि जल्दी नए वाले घर पर आइये यहां बहुत कुछ हो गया है, यह सुनकर जल्दी से जब वहां पंहुचा तो देखा कि मेरा भाई अमित दुपट्टे से बरचे की कुंडी पर लटका है तथा सलोनी और उसके दोनों भाई घर के बाहर खड़े हैं, यह देखकर उसको जल्दी से उतारकर जिला अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक के भाई ने यह आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या करने के बाद उसे फंदे से लटकाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना नगर में आग की तरह फैल गयी और मृतक के घर पर उसके शुभचिंतकों का जमावड़ा लग गया, इस दौरान बहुत सी बातें भी सुनने को मिलीं, लोगों का कहना था कि मृतक अमित बहुत ही मिलनसार और व्यवहारिक युवक था वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। परिवारीजनों के मुताबिक युवक के शरीर और सिर पर चोट के निशान हैं तथा उसके पैर के नाखून भी उखड़े हुए थे, परिवारीजन मृतक की पत्नी पर ही अपने भाइयों के साथ युवक की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, अब सच्चाई क्या है, ये तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने भी थाने में तहरीर देकर युवक के परिजनों पर ही उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
खबर लिखे जाने तक युवक का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था तथा मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई थी। कोतवाली प्रभारी निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है, परिजनों द्वारा तहरीर सौंपी गई है, यह हत्या है या आत्महत्या अब यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।