The Chetak News

सर्राफा व्यवसायी की गला रेतकर हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : सोमवार की रात में जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी की गला रेतकर हत्या होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस को मामले की जानकारी तब हुई, जब आसपास के लोगों ने मंगलवार की सुबह में दुकान का थोड़ा शटर खुला हुआ देखकर पूरा शटर उठाया, पूरा शटर उठाने पर दुकान के अंदर व्यवसायी की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी, यह देखकर आसपास के लोगो। ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पाकर पँहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र अंतर्गत नरायनपुर कोठी में दुकान में सो रहे एक सर्राफ व्यवसायी की सोमवार की रात में गला रेत कर हत्या कर दी गयी। यह घटना फाजिलनगर से विधायक सुरेंद्र कुशवाहा के घर से थोड़ी ही दूरी पर हुई। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पँहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। सर्राफा व्यापारी की हत्या की खबर पाकर एसपी कुशीनगर धवल जयसवाल भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली तथा शीघ्र ही घटना का खुलासा कर आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के सदर कोतवाली के रामगुलाम टोला निवासी जयराम वर्मा (50) पटहेरवा थाना क्षेत्र के नारायपुर कोठी में सराफा की दुकान चलाते है। स्थानीय लोगों के अनुसार वह रात्रि में दुकान में ही सोते थे और नियमित सुबह सात बजे दुकान खोल देते थे लेकिन मंगलवार सुबह 9 बजे तक जब उनकी दुकान नहीं खुली तो आसपास के दुकानदार उनके दुकान पर पंहुचे और देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ है तथा शटर भी हल्का सा उठा हुआ था लेकिन अंदर किसी प्रकार की हलचल न होता देख स्थानीय लोगों ने जब शटर उठाया तो सन्न रह गए, अंदर व्यापारी जयराम की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। यह देखकर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, सूचना पाकर पँहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।

आसपास के दुकानदारों के मुताबिक जयराम शाम को दुकान बंद करने के बाद रात्रि में दुकान में ही सोते थे म तथा सोमवार की रात में भी वह दुकान के बाहर ही चारपाई बिछाकर सोये थे।

स्थानीय लोग त शंका जता रहे है कि रात्रि में बदमाशों ने उनको जगा कर दुकान खुलवाई होगी और दुकान के अंदर ले जाकर उनका गला रेत दिया होगा।

इस घटना से नाराज व्यापारी संगठनों ने जल्द ही खुलासा की मांग की है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुलिस रात्रि गश्त नहीं करती हैं, जिसका नतीजा है कि आज यह इतनी बड़ी घटना हो गयी, पटहेरवा थानाक्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और पुलिस तरह-तरह के अवैध वसूली व कार्यो में व्यस्त है।

इस घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, मौके पर डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

Exit mobile version