
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुशीनगर जिले के रविंद्रनगर धुस स्थित जिला मुख्यालय के बुद्धा पार्क में बुद्धवार को मानवता के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 6 बजे से शुरू कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर एसडीएम ने की तथा मुख्यातिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की सँख्या में आमजनों ने योग प्रशिक्षण में भाग लिया साथ ही प्रतिदिन योगासन और प्राणायाम के लिए सभी ने शपथ ली। योग प्रशिक्षण में महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के अलावा युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सदर एसडीएम महात्मा सिंह ने कहा कि योग शरीर और आत्मा के बीच का संतुलन है जो हमें मानसिक रूप से संतुलित बनाता है, साथ ही उन्होंने योग को सभी के लिए अनिवार्य भी बताया। नगरपालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज सम्पूर्ण विश्व योग की महत्ता को स्वीकार कर रहा है तथा उसपे विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान भागदौड़ की जिंदगी में प्रतिदिन आधे घण्टे का योग हमारे दिन के 24 घण्टे को दुरुस्त व सन्तुलित रखता है। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से तहसीलदार संदीप सिंह, जिला खेल अधिकारी रवि निषाद, भाजपा नेता मार्कण्डेय शाही, अजय सिंह, योग शिक्षक सुनील कुशवाहा, नीरज सिंह, गोल्डेन सिंह, अमित रॉय, आलोक विश्वकर्मा, ओंकार नाथ राय, विनय मद्धेशिया, सूर्यांश शाही, नीरज कुमार, राजेश कुशवाहा, दिवाकर मणि त्रिपाठी, रामनाथ शुक्ला, सोनू राव सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।