The Chetak News

स्नातक/शिक्षक निर्वाचन चुनाव में बीएलओ की नियुक्ति करके स्नातकों को वोटर बनवाये चुनाव आयोग : राकेश पाण्डेय


स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग स्नातकों का वोटर बनाने की ले जिम्मेदारी -प्रो राकेश पाण्डेय

द चेतक न्यूज

लखनऊ : स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राकेश ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आगामी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश 2022 के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है, Pजिसमें गोरखपुर फैजाबाद,कानपुर और बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक में चुनाव होना है|
उन्होंने बताया कि इस चुनाव में जो चुनाव लड़ता है वही वोटर बनवाने का कार्य करता है जो निष्पक्ष चुनाव कराने में सबसे बड़ा बाधक है प्रत्याशी धन बल से ज्यादा से ज्यादा वोट बनवा लेता है जिसके वजह से धन बल वाले व्यक्ति ही अपने कुछ चुनिंदा लोगों का ही वोट बनवाते हैं और वही लोग वोट कर पाते हैं और अन्य लोग वोटर बनने और वोट देने से वंचित रह जाते हैं | यही नहीं कुछ धन बल वाले प्रत्याशी तो वोट बनवाने के लिए कंपनी को टेंडर तक देते है जो कि एक स्वस्थ लोकतांत्रिक की हत्या करने का कार्य करते है इन कारणों से ईमानदार प्रत्याशी चुनाव लडने से वंचित रह जाते है |
इस चुनाव के सम्बंध में स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने इस चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से करवाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर स्नातकों को इस चुनाव में वोटर बनवाने सम्बन्धी अन्य कई मांग की है।

  1. स्नातक/शिक्षक निर्वाचन चुनाव में बीएलओ की नियुक्ति करके वोटर बनवाने का कार्य किया जाए 2.निर्वाचन आयोग द्वारा स्नातक जागरूकता अभियान चलाया जाए जिससे अधिक से अधिक स्नातक वोटर बन सके |
  2. मतदान केंद्र दूर होने की वजह से अधिक वोटर वोट नहीं कर पाते हैं | अतः प्रत्येक 5 किलोमीटर पर मतदान केंद्र बनाया जाए
  3. अन्य राज्यों की तरह स्नातक वोटर बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए जिससे स्नातक आसानी से अपना फॉर्म घर से ही भर सके और हर स्नातक वोटर बन कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

श्री पाण्डेय ने कहा है कि इसको लागू करने से स्नातकों में जागरूकता आयेगी और स्वतंत्र लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो सकेगा और धन बल की जगह आम प्रत्याशी भी लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ सकेगा|

Exit mobile version