The Chetak News

युवाओं की मुहिम रंग लायी, डिप्टी सीएम ने कहा, कुशीनगर में बनेगा ट्रॉमा सेंटर

भाजपा कार्यकर्ताओं की बात न सुनने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : कुशीनगर में दो दिवसीय दौरे पर आये सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की बात न सुनने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी, उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता सर्वोपरि है। ऐसे मे अगर किसी कार्यकर्ता की उचित बात न सुनने की शिकायत आती है तो सख्त रुख अपनाया जाएगा।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर में थे। विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करने व नव निर्मित मेडिकल कॉलेज के हास्टल व जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को ब्रीफ कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सांसद विजय कुमार दुबे व विधायक पी0 एन0 पाठक ने कुशीनगर में लंबित ट्रामा सेंटर के प्रस्ताव और औचित्य से अवगत कराया है। ट्रामा सेंटर के निर्माण पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू करा दी जायेगी ताकि घायलों को त्वरित इलाज मुहैया हो सके।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया है सभी अस्पतालों पर समय से चिकित्सकों को उपस्थित होकर पूरे मनोयोग से मरीज का उपचार करने का निर्देश दिया गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रो पर एक एनएम और चिकित्सक मौजूद रहेगे मरीजो का इलाज करेगे जहां उन्हें कोई दिक्कत होती है तो वह देश के किसी भी प्रतिष्ठित चिकित्सक से संजीवनी एप के माध्यम से मरीज को बात कराकर बीमारी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर इलाज कर सकते है।डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास के मद्देनजर दस करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को तय समय मे पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जल निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाने के संबंध मे कहा कि जल जीवन मिशन योजना मे यह लक्ष्य से बहुत पीछे है इस लिए इनको डाट पिलायी गयी है। यह प्रधानमंत्री क ड्रीम प्रोजेक्ट मे से एक है इसमे किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाये। सीएमओ कार्यालय मे रोजा अफ्तारी कराये जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मेडिकल कालेज निर्माण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तंज का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश लड़खड़ाती व लचर स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था छोड़ गए थे। जिसे पटरी पर लाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। अखिलेश के राज में 13 मेडिकल कालेज कार्य कर रहे थे, लेकिन अब 45 मेडिकल कालेजों में लोगों का इलाज हो रहा है। जल्द ही प्रदेश के 75 जिलों में मेडिकल कालेज पूर्ण रूपेण कार्य करने लगेंगे। सरकार विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संकल्पित है। मेडिकल कालेज बन रहे हैं तो वहां डॉक्टर भी होंगे, इलाज भी होगा और पढ़ाई भी होगी। उन्होंने कहा कि सपा परिवारवादी पार्टी है। यह यादवों की भी हितैषी नहीं है। इस पार्टी के 18 मुख्य पदाधिकारी एक ही परिवार के हैं। देश व समाज का भला करने की दम केवल भाजपा में है, इस तथ्य को जनता बखूबी समझ रही है।

Exit mobile version