The Chetak News

छात्रसंघ चुनाव न कराने पर छात्रनेताओं ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

प्राचार्या को ज्ञापन सौंपते छात्रनेता

छात्रसंघ चुनाव हेतु 14 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रनेता

आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज

कुशीनगर : छात्रसंघ चुनाव कराने हेतु जिले के पडरौना नगर स्थित उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रनेता विगत 14 दिनों से महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभीतक महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन न मिलता देख छात्रनेताओं ने मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्या डॉ०ममता मणि त्रिपाठी से पुनः मिल कर अनिश्चितकालीन धरने को क्रमिक अनशन में बदलने हेतु ज्ञापन सौंपा।


इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि हम सभी पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं प्राप्त हुआ, अतः हम सभी छात्र नेताओं ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि हम सभी इस आंदोलन को क्रमिक अनशन में बदलकर कॉलेज प्रशासन को छात्र हित में फैसला लेने पर मजबूर करेंगे।


धरने के दौरान छात्र नेता अभिषेक श्रीवास्तव एवं अंकित यादव ने कहा कि छात्र संघ हमारा अधिकार है और कॉलेज प्रशासन एक साजिश के तहत हमारी अधिकारों को छीन रही है लेकिन हम सभी अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे और छात्र संघ बहाल करा कर छात्र हित में फैसला कराएंगे।
छात्र नेता राज गुप्ता ने कहा कि यह अनशन दर्शाता है कि महाविद्यालय प्रशासन छात्र विरोधी कार्यों को कर रही है और छात्रों को अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए अनशन करना पड़ रहा है आज आजादी के 75 साल बाद भी छात्रों को उनका अधिकार लेने के लिए धरना और अनशन करना पड़ रहा है लेकिन हम सभी अपने अधिकारों के लिए सदैव बढ़ते रहेंगे छात्र हितों की आवाजों को बुलंद करते रहेंगे।
ज्ञापन देने में छात्र नेता अंकित यादव, विकास यादव, धवन जायसवाल, सर्वेंद्र कुशवाहा, रत्नेश, गोल्डन पांडेय, हर चौबे, दीपक, श्याम चौहान आदि छात्र उपस्थित रहे।

Exit mobile version