The Chetak News

बाल तस्करी के विरुद्ध आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप का हुआ समापन

कुशीनगर : जिले में संचालित सामाजिक संस्था वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन (WYSO) द्वारा आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु दिनांक 30 सिंतबर 2022 से कुशीनगर जनपद के पडरौना ब्लाक अंतर्गत भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज (BIC) में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया था, जिसका दिनांक 12 अक्टूबर को समापन किया गया। वर्कशॉप के समापन के दिन क्लास 10वीं व 9वीं के बच्चो को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, सोशल मीडिया एडिक्शन व इससे बचाव सहित बाल-तस्करी, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौनशोषण आदि के प्रति विस्तृत में चर्चा करने के साथ ही जागरूक किया गया।

इस दौरान WYSO के अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने बताया हम सीधे बच्चो से जुड़कर उनसे सवांद स्थापित करने के साथ ही उनकी समस्याओं को समझकर उसके समाधान हेतु पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे है।

दो दिवसीय वर्कशाप के समापन में BIC परिवार के वरिष्ठ अध्यापक श्री इब्राहिम अंसारी जी व आरके भट्ट जी ने बच्चो को संबोधित किया श्री इब्राहिम अंसारी जी द्वारा बच्चो से बात करते हुए इस प्रकार के वर्कशॉप के आयोजन के लिए WYSO की तारीफ के साथ ही आभार ब्यक्त किया गया।

वरिष्ठ अध्यापक आरके भट्ट जी ने अपने संबोधन में बच्चो को खुद सुरक्षित रहते हुए अन्य बच्चो की भी सुरक्षा की चिंता करने की अपील की साथ ही तीन दिवसीय वर्कशॉप के आयोजन हेतु WYSO के सदस्यों का आभार ब्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन आरके भट्ट जी द्वारा कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु संकल्प की शपथ दिलवाने के साथ हुआ।

विदित हो कि कुशीनगर जनपद बच्चो की तस्करी की दृष्टि से देश के 75 अतिसंवेदनशील जिलों में 56वें व उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर शामिल है।

इस संकल्प यात्रा के माध्यम से WYSO संस्था द्वारा कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने सहित बच्चो के सभी प्रकार के शोषण से मुक्ति हेतु 60 दिवसीय एक वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान BIC के प्रधानाचार्य नवेंदु भूषण कुशवाहा, शत्रुध्न जायसवाल, इब्राहिम अंसारी, आरके भट्ट, शशिबाला शुक्ला, विशाल शुक्ला, इमरान अंसारी, अरुण कुशवाहा , कार्यक्रम में अतिथि व वक्ता शशांक द्विवेदी, मनी मिश्रा, नवीन मिश्रा, सूरज पाठक , WYSO परिवार के सदस्य विवेक पांडेय, प्रवीण ओझा, विकास श्रीवास्तव, आदर्श दीक्षित, अमन दीक्षित, मार्कण्डेय यादव, आशीष सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version