धीरज त्रिपाठी
द चेतक न्यूज
सुकरौली, कुशीनगर : नवसृजित नगर पंचायत सुकरौली में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जिला मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा के वरुण जायसवाल ने पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन कर सुकरौली के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया। बताते चलें कि वरुण जयसवाल चैयरमैन पद के भावी प्रत्याशी हैं और भाजपा से टिकट के दावेदार भी हैं। पत्रकारों के सम्मान समारोह के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरुण जायसवाल ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, समाज की अच्छाइयों और बुराइयों को सरकार व जनता के सामने प्रस्तुत करना है इनका सम्मान ही देश का सम्मान है, ये समाज के चौथे स्तम्भ है, भारत में पत्रकारिका का उदय बहुत सामान्य रूप में हुआ। नारद मुनि को पत्रकारों का पूर्वज माना जाता है, महर्षि नारद अपने समय मे विश्व के सभी स्थानों का भ्रमण करके सामाचार संचय और प्रचार-प्रसार का कार्य करते थे, जिससे संबंधित व्यक्ति तद्नुसार अपना कार्य-सम्पादक कर सके। नारद के कार्य मे जनहित की भावना ही रहती थी। वास्तविक पत्रकारिता मे उस बात को अभिव्यक्त मिलनी चाहिए, जिसे जनता सोचती है। इसी कारण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जनता का मूल अधिकार माना गया है। प्रेस वास्तव मे ही जन-विचारधार का प्रतिनिधित्व करता है। इसी संदर्भ में राष्ट्रीपिता महात्मा गाँधी ने कहा था,” समाचार-पत्र का एक उद्देश्य जनता की इच्छाओं-विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करना है, दूसरा उद्देश्य जनता में वांछनीय भावनाओं को जाग्रत करना और तीसरा उद्देश्य सार्वजनिक दोषों को निर्भयतापूर्वक प्रकट करना है।” उक्त अवसर पर उपस्थित दिलीप जायसवाल, अवधेश जायसवाल, ध्रुवचन्द्र जायसवाल, दीपक गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार गंगा सागर शुक्ल, नागेंद्र मणि त्रिपाठी, मनोज तिवारी, अवधेश श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, धीरज त्रिपाठी, मनोज यादव, जगदीश यादव, सत्यनारायण चौरसिया आदि मौजूद रहें।