The Chetak News

परीक्षा की तैयारी तनावमुक्त होकर करें ,सफलता अवश्य मिलेगी : विनय जायसवाल

प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का पडरौना नगर के हनुमान इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन

आदित्य कुमार दीक्षित
लोकायुक्त न्यूज

कुशीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा का आयोजन शुक्रवार को पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के हॉल में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि कार्यक्रम के छठे संस्करण के लाइव प्रसारण का उद्देश्य 2023 में बोर्ड परीक्षायें देने जा रहे परीक्षार्थियों के तनाव को कम करने के लिए आयोजित किया गया था, जिसे पीएम मोदी हर वर्ष वार्षिक परीक्षाओं के पहले आयोजित करते आये हैं। जिस तरह से हम पर्वों एवं त्योहारों की तैयारियां करते हैं व उनको लेकर तरह तरह की उम्मीदें रखते हैं और योजनाएं बनाते हैं। मन में उमंग, उल्लास और उत्साह से भरा होता है। त्योहार के समय व्यक्ति के अन्दर जो सर्वश्रेष्ठ है वह बाहर आता है। ठीक उसी तरह परीक्षा भी विद्यार्थी के लिए एक पर्व होता है, यह बातें पडरौना नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष विनय जायसवाल ने हनुमान इण्टर कालेज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के पूर्व उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं भी इसी लिए होती हैं कि हमारे अन्दर का सर्वश्रेष्ठ बाहर आए और हमें हमारी क्षमताओं का अहसास हो। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि सामान्य दिनों की अपेक्षा उत्सव काल में किया गया साधना ज्यादा फलदाई होता है। इसी तरह परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान की गई पढ़ाई अधिक प्रभावी होती है। इसलिए परीक्षा को पर्व के रूप में स्वीकार कर तनाव मुक्त रहकर उत्साह और उमंग के साथ अपनी तैयारी करे सफलता स्वयं चलकर आपके पास आयेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्कूल के प्रबंधक मनोज सारस्वत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनंद, विवेक सारस्वत, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, राजेश त्रिपाठी, उशेष पांडेय, राजेश यादव, अरुण सिंह, ब्रजेश शर्मा, विनय मद्धेशिया, आलोक विश्वकर्मा, अजय शर्मा, कुंदन सिंह, राजेश कुशवाहा आदर्श जायसवाल, अभय तिवारी, मंथन सिंह, सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version