The Chetak News

पुरानी रंजिश में दबंगों ने महिला अधिवक्ता पर चलायी गोली, मुकदमा दर्ज

पीड़िता महिला अधिवक्ता

द चेतक न्यूज

कुशीनगर : पुरानी रंजिश को लेकर कार सवार बदमाशों द्वारा महिला अधिवक्ता पर गोली चलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, महिला उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है, उसका पड़ोसियों से जो कि काफी दबंग किस्म के हैं उनसे जमीनी विवाद चल रहा है, इस मामले में रविवार को दबंगों ने महिला अधिवक्ता के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जानलेवा हमले में बाल-बाल बची युवती ने सेवरही थाने में तहरीर देकर विधिक कार्यवाही की मांग की है। दबंगों द्वारा किये जा रहे फायरिंग की वजह से महिला अधिवक्ता अपने स्कूटी से गिर गयी, घायलावस्था में किसी तरह पडरौना कोतवाली पहुंची जहां सिपाहियों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के तिलक नगर निवासिनी एडवोकेट संगीता गुप्ता पुत्री स्व0 दयाशंकर गुप्ता ने सेवरही थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह अपनी स्कूटी से अकेले तमकुहीरोड से पडरौना आ रही थी कि गेट को लेकर चल रहे पुराने विवाद से खार खाये आपराधिक प्रवृत्ति वाले विजय, दीपांकर, विनय व हेमंत पुत्रगण अभयानंद ने सामूहिक रूप से कार से मेरा पीछा कर बनरहां रेगुलेटर के समीप बनरहां दुदही-पडरौना मार्ग पर थाना क्षेत्र सेवरही जनपद कुशीनगर में मेरे ऊपर अचानक गोलियों चलाने लगे, जिसमें प्रार्थिनी बाल-बाल बच गयी, अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में कई गोलियां स्कूटी पर भी लगीं जिससे प्रार्थिनी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी तथा किसी तरह घायलवस्था में भागकर किसी तरह पडरौना कोतवाली पहुंची और कोतवाल पडरौना को घटना की जानकारी दी, युवती को गम्भीर हालत में देखकर पडरौना कोतवाली पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में युवती को रविंद्रनगर धुस स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला अधिवक्ता जीवन और मौत से जूझ रही थी। मामले में पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि अभियुक्तों की नजर उसकी करोड़ो की पैतृक संपत्ति पर है, दबंग पड़ोसी उसकी हत्या करके सम्पत्ति को हड़पना चाहते हैं इसीलिए आएदिन वह पीड़िता तथा उसके परिवार के ऊपर जानलेवा हमले करते रहते हैं। पीड़िता ने बताया कि इसके पूर्व में भी कई बार इन लोगों के द्वारा मारपीट किया जा चुका है, लेकिन पुलिस इन लोगों के खिलाफ गम्भीर कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़िता ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़िता के अनुसार उसके ऊपर गोली चलने से युवती व उसका परिवार डरा व सहमा हुआ है।

इस मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सेवरही संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार कर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version