
The Chetak News
कुशीनगर : सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराये जाने एवं बिजली दरों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने के के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धुस पर प्रदर्शन करने के बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
आप कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में यह बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया गया था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार द्वारा जनता को सस्ती और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ इधर हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर सरकार ने बिजली की दरों में 23% की वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है, जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। ज्ञापन में यह बताया गया कि वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं ? राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए यह मांग की कि बिजली समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इस मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएं एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े।
विदित हो कि बिजली के ही संदर्भ में बीते 25 जनवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में चेतावनी धरना प्रदर्शन भी किया गया था, इस दौरान यह ऐलान किया गया कि अगर सरकार द्वारा जनता को सस्ती और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराया गया तो आम आदमी पार्टी सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन और चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी l
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विवेक पाण्डेय, ज़िला महासचिव मुकेश सुमन, ताज मोहम्मद अंसारी, स्टार प्रचारक पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिराज अंसारी, नगर अध्यक्ष पडरौना शहजाद राइनी, अली राजा, राजेश कुशवाहाज दिनेश खरवार, मिश्री प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद गौड़, जिलाध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ सुशीला विश्वकर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चंदा गोंड, गुड्डू अंसारी, संदीप उपाध्याय, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भानु प्रताप गोविंद राव, महेंद्र चौहान, सोनू चौहान, अरुण कुमार यादव, नसीब अख्तर, कप्तानगंज के नगर प्रभारी अरविंद दुबे और नगर अध्यक्ष सिराज राइनी सहित आदि लोग उपस्थित रहे l