The Chetak News

पत्रकार से दुर्व्यवहार पर दरोगा लाइन हाजिर के बाद हुआ सस्पेंड

प्रतीकात्मक तस्वीर

The Chetak News

पत्रकार नीरजधर द्विवेदी से थाना में मारपीट व गाली गलौज का मामला।

पीड़ित पत्रकार ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग।

पत्रकार हुए लामबंद, मुकदमा दर्ज न होने पर दिया आंदोलन की चेतावनी।

कुशीनगर : एक दैनिक अखबार के पत्रकार नीरजधर द्विवेदी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में कसया थाना के एसआई मनोज वर्मा को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने शनिवार को निलंबित कर दिया, पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार देर रात एसआई को लाइनहाजिर कर दिया था। शनिवार सुबह थाना दिवस में सीओ कुंदन सिंह से ग्रामीण पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष कृष्णमोहन पांडेय के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर घटना के सम्बंध में तथ्यों से अवगत कराया और एसआई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर सौंपी। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने एसआई को निलंबित कर जांच बिठाई है। पत्रकारों ने रपट दर्ज नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सतहरीर के अनुसार शुक्रवार शाम को पत्रकार नीरजधर द्विवेदी कसया बस स्टेशन के समीप सिंधी प्रोविजन स्टोर्स से कुछ सामान खरीद कर बुलेट मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे। इसी दौरान एसआई मनोज वर्मा सिपाही जीवनलाल व दो अन्य सिपाही के साथ आए और कहे कि तुम यहाँ क्यों खड़े हो और सिपाहियों के साथ पहुंचे गाड़ी का चालान करने की बात कहने लगे। प्रतिवाद के दौरान पत्रकार को थाने लेकर गए और थाने में मारपीट व गालीगलौज करने लगे, इतना करने से दरोगा का मन नहीं भरा तो उसने पत्रकार को लॉकअप में डालते हुए, उसका पेन, मफलर, मोबाइल व 5000 रुपया निकाल लिया। इसी दौरान थाना प्रभारी आ गए और लॉकअप से बाहर निकाला और 3700 रुपया मात्र वापस कराया। पीड़ित पत्रकार का पुलिस ने ही चिकित्सकीय परीक्षण कराया, जिसके बाद 107/16 व 151 में चालान कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस कप्तान ने थाने से घटना से अवगत हुए और एसआई को देर रात ही लाइनहाजिर कर दिया। पुलिस द्वारा पत्रकार का कराया गए चिकित्सकीय परीक्षण में आए चोटों के आधार पर पीड़ित पत्रकार ने एसडीएम व सीओ की उपस्थिति में थाना प्रभारी को तहरीर सौंपी है।

बैठक कर पत्रकार हुए लामबंद, दी आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीण पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई पत्रकारों की बैठक कसया स्थित डाक बंगले में हुई। बैठक में पत्रकारों ने एक स्वर से पीड़ित पत्रकार की एफआईआर न दर्ज होने की स्थिति में सड़क पर उतरकर आंदोलन का निर्णय लिया। इस दौरान पत्रकार मिथिलेश्वर पांडेय, बृजबिहारी त्रिपाठी, राकेश चंद पांडेय, अजय कुमार मिश्र, ओम प्रकाश पांडेय, अशोक शुक्ला, मनीष मिश्रा, हेमन्त चौरसिया, राज पाठक, डॉ. फैजुल हक, असलम अंसारी, वीरेंद्र यादव, मनीष यादव, विनोद गुप्ता, विजय तिवारी, अनिल तिवारी, अरुण राव, सतीश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version