The Chetak News

लग्जरी कार में अवैध शराब के साथ पांच अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम

The Chetak News

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन मे जनपद मे अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर पडरौना थाना कोतवाली पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही अवैध शराब के साथ पांच अन्तरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 18 बोतल व 20 पाउच अंग्रेजी शराब, वाहन सहित कुल चार लाख अट्ठारह हजार रुपये कीमत का समान बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को पडरौना कोतवाली पुलिस ने नगर के हास्पिटल रोड स्थित गणेश की दुकान के समीप से मारूति कार संख्या – बीआर 22 एवी 6242 से तस्करी के लिए ले जायी जा रही 18 वोतल अग्रेजी शराब 750 एमएल ( जिसमें रायल स्टेज 5 बोतल, सिग्नेचर 8 बोतल , ब्लन्डर प्राइड 5 बोतल ) तथा 20 पाउच 8पीएम 180 एमएल कुल 17.1 लीटर (वाहन सहित कुल कीमत लगभग चार लाख अट्ठारह हजार रुपये ) बरामद कर मौके से पांच अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढे बिहार प्रांत के गया जनपद के बेलागंज थाना क्षेत्र मुरगाव निवासी रोशन कुमार पुत्र विजय कुमार, दिनेश पासवान पुत्र दूधेस्वर पासवान निवासी सिकडिया थाना टिकारी जनपद गया बिहार, जयराम कुमार पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी रामदास पुर थाना चंदौली जनपद गया बिहार, अंकित शुक्ला पुत्र मनोज शुक्ला निवासी खिरकिया घाट थाना नगर बेतिया जनपद पश्चिम चम्पारण बिहार, अमित कुमार पुत्र मनोज शुक्ला साकिन खिरिया घाट थाना नगर बेतिया जनपद पश्चिम चम्पारण बिहार के रुप मे पहचान हुई है। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या – 150/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करो को गिरफ्तार करने वालो मे
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना राज प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे उप निरीक्षक संदीप सिंह, उपनिरीक्षक जिलाजीत सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल नरेन्द्र यादव, कांस्टेबल चन्द्रमा विन्द आदि शामिल रहे।

Exit mobile version