The Chetak News

गांवों के बजाय दफ्तरों और उनके घरों में साहब की ड्यूटी बजाते हैं सफाईकर्मी

गाँवो की साफ-सफाई की जगह कार्यालयों के कागजो में 400 सफाई कर्मियों की चल रही है ड्यूटी

सम्बद्धता खत्म को लेकर वर्ष 2020 के शासनादेश की डीपीआरओ कुशीनगर उड़ा रहे धज्जियां

आदित्य कुमार दीक्षित
The Chetak News

कुशीनगर : प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान को गम्भीरता से पूरे प्रदेश में लागू कर ग्रामीणों अंचल (गाँवो) को सम्पूर्ण स्वच्छता रखने के लिए बकायदा शासनादेश भी जारी कर रखा है। जिसका आला अधिकारी जागरूकता और गाँवो में चौपाल के माध्यम से दुहाई देते हुए भी नही थकते, तो बैठकों में कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी भी देते है। गाँवो की सफाई कार्य मे तैनात सफाई कर्मचारियों से यह कहते हुए भी अधिकारी तनिक गुरेज नही करते कि सरकार/शासन की मंशा के विपरीत कार्य तनी भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वही गाँवो में साफ-सफाई के बजाए सफाई कर्मचारी जिले और ब्लाक स्तर के अधिकारियों के साथ कार्यालयों में बाबू सहित अन्य पदों पर सम्बद्ध हो कार्य कर रहे है उनके प्रति साहब का रुख क्यो शासन के मंशा के विपरीत नही दिखता है। जबकि सम्बद्धता खत्म करने को लेकर शासन की गाइड/निर्देश 2020 में ही मिल चुके है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में तैनात 1680 सफाई कर्मचारियों में से 400 कर्मचारी गाँवो में साफ-सफाई करने के बजाए जिले से लेकर ब्लाक तक के अधिकारियों के कार्यालयों व घरों में ड्यूटी बजा रहे हैं है।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि इन कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी जिला पंचायत राज अधिकारी के ही कार्यालय में ड्यूटी पर लगे हुए है, वही 31 कर्मचारी साहबों की गाड़ियों के ड्राइवर है, 3-5 कर्मचारी हर विकास खण्ड पर सहायक विकास अधिकारी (प0) के कार्यालय में बाबू का कार्य देख रहे है। इसके अलावे डीएम कार्यालय, सीडीओ कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यालयो में बाबू, पत्रवाहक, पानी पिलाने, घरों की साफ-सफाई, साहब के गाड़ियों की साफ-सफाई, गार्डेन की निराई-गुड़ाई आदि के कार्यो में लगे हुए है। मजेदार बात तो यह है कि इन कर्मचारियों की तैनाती व ड्यूटी वही जिम्मेदार अधिकारी करा रहे, जिनके कंधे पर प्रदेश सरकार के मंसूबे को साकार करने की जिम्मेदारी है।

सम्बद्धता खत्म कर मूल जगह तैनाती का शासन ने दिया था निर्देश

शासन में तैनात विशेष सचिव राकेश कुमार ने दिनांक- 11/12/2020 को पत्र जारी कर समस्त जिलाधिकारीयो सम्बद्धता खत्म करने का निर्देश/आदेश जारी किया है। विशेष सचिव ने सभी कर्मचारियों जो किसी कार्यालय व अन्य जगह तैनात है उन्हें अपने मूल जगह तैनात करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बद्धता को लेकर शासन को मिली शिकायतों का उल्लेख भी अपने जारी पत्र में किया है।

डीपीआरओ ने भी कागज में आदेश कर, शासनादेश को किया दरकिनार

विशेष सचिव द्वारा सम्बद्धता खत्म करने के जारी पत्र आदेश/निर्देश को देर से ही सही लेकिन डीपीआरओ अभय कुमार यादव ने भी पत्र जारी कर आदेश/निर्देश दिए गए। कागजी खानापूर्ति करते हुए डीपीआरओ कार्यालय के पत्रांक- 1803/पंचायत-7/स्था0/स0क0/ 2021-22 दिनांक-25/09/2021 में जनपद के समस्त एडीओ पंचायत को पत्र भेजकर कहा है कि शिकायत प्राप्त हो रही है कि विकास खण्ड मुख्यालय पर आवश्यक रूप से सफाई कर्मचारियों को सम्बद्ध किया गया है। जिससे ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई कार्य प्रभावित हो रही है। यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है। आप को निर्देशित किया जाता है कि विकास खण्ड मुख्यालय पर सम्बद्ध सफाई कर्मियों को तत्काल ग्राम पंचायतों में तैनाती का प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे, किसी प्रकार का विलम्ब व लापरवाही का आप सम्पूर्ण जिम्मेदार होंगे, लेकिन इस पत्र में उन्होंने जिले पर सम्बद्ध सफाई कर्मचारियों की तैनाती का उल्लेख नही किया।

इस सम्बन्ध में जब डीपीआरओ अभय यादव से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल नॉट रिचेबल मिला।

Exit mobile version