The Chetak News

नेहरू युवा केन्द्र कुशीनगर द्वारा जल संचयन के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक

कुशीनगर : नेहरू युवा केन्द्र कुशीनगर द्वारा कैच द रैन 3.0 (2022 – 2023) के अंतर्गत लक्ष्मीबाई इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना में जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे वर्षा जल के संचयन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रों को भू – जल में उपलब्ध 3% मीठे जल के स्तर को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने व जल संचयन के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए जल रूपी मूल्यवान प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण हेतु विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी युवाओं के साथ संकल्प लिया गया।

इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में पलक वर्मा ने प्रथम, आदित्य शर्मा ने द्वितीय तो वही श्रेया जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसके उपरांत निर्णायक मंडल एवं वक्ताओं के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।

उक्त कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के कुशीनगर जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

जिसमे मुख्य वक्ता संजय चौरसिया प्रधानाचार्य (लक्ष्मीबाई इंटरमीडिएट कॉलेज), सौम्या जायसवाल, मोहम्मद असगर (भूगोल विशेषज्ञ) , सुजीत गुप्ता एवं धवन जायसवाल रहे।

Exit mobile version